Diwali 2024: दीवाली पर ना करें ये गलती, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज; जानिए

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Diwali 2024: सनातन धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व होता है. हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दीपोत्सव का ये पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन धन-धान्य की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. माना जाता है कि, मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दिवाली का समय सबसे सर्वश्रेष्‍ठ होता है. वहीं, शास्त्रों के अनुसार, इस दिन कुछ की गईं गलतियां हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि दिवाली के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए…

दिवाली के दिन भूलकर भी ऐसा कोई काम न करें, जिससे मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाएं, क्योंकि मान्याता है कि इस खास दिन पर धन की देवी माता लक्ष्मी का आगमन होता है और वो अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. मां को इस दिन नाराज करने का मतलब है कि अपने जीवन में दुख को न्‍योता देना.

ताश-जुआ ना खेलें

कई जगह दिवाली की रात ताश या जुआ खेलने की परंपरा होती है. हालांकि, दिवाली के पवित्र दिन जुआ खेलना अशुभ होता है. ये एक ऐसा खेल है जिसमें भगवान को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. शास्त्रों के अनुसार, भूलकर भी दिवाली के दिन ताश-जुआ नहीं खेलना चाहिए.

तन-मन रखें शुद्ध

शास्त्रों के अनुसार, दिवाली के दिन महिलाओं का सम्मान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन किसी भी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस दिन तन-मन को शुद्ध रखना चाहिए. वहीं, पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य का पालन करना भी जरूरी होता है.

तामसिक चीजों का सेवन न करें

शास्त्रों के अनुसार, दिवाली के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन शराब या नॉनवेज खाने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो सकती हैं. माना जाता है कि ऐसे घर में कभी भी मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है.

घर में अंधेरा ना रखें

शास्त्रों के अनुसार, दिवाली के दिन कभी भी अपने घर में अंधेरा नहीं रखना चाहिए. इस दिन मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए हर घर के हिस्से में उजाला करके रखें. दिवाली की रात के वक्त भी लाइट जलाकर सोना चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This