US Presidential Debate: डोनाल्ड ट्रंप पर कमला हैरिस ने किया जोरदार हमला, बोली- ‘उन्होंने अमेरिका को बेच दिया’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Debate: अमेरिका में इस साल 05 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे. इस चुनाव पर दुनिया के सभी देशों की नजर है. इस चुनाव से पहले कल यानी 10 सितंबर को प्रेसीडेंशियल डिबेट हुई. ये डिबेट पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की उपराष्ट्रपति एंव डेमोक्रेट्स की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच हुई. इस डिबेट को दोनों उम्मीदवारों ने शेड्यूल किया था. डिबेट के दौरान हैरिस-ट्रंप ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा.

बता दें कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप की ये प्रेसिडेंशियल डिबेट ABC न्यूज पर कराई गई. इस दौरान कमला हैरिस ने वहां मौजूद दर्शकों से कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के मामलों में मूल रूप से हमें (अमेरिका) बेच दिया.

कमला हैरिस ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि हमें हमारे सहयोगियों के साथ संबंधों पर ध्यान केंद्रित करना और अमेरिकी आधारित तकनीक में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि हम एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग दौड़ जीत सकें. हमें इस बात पर भी ध्यान केंद्रित करना है कि अमेरिका के कार्यबल का समर्थन करने के लिए क्या करने की आवश्यकता है.

इसके साथ ही कमला हैरिस ने कई मुद्दों को लेकर ट्रंप पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चलिए हम आपको बताते हैं कि ट्रंप ने हमारे लिए क्या छोड़ा है. डोनाल्ड ट्रंप ने हमें महामंदी के बाद से सबसे खराब बेरोजगारी दी है. ट्रंप ने हमें एक सदी में सबसे खराब सार्वजनिक स्वास्थ्य महामारी दी. हमें गृह युद्ध के बाद हमारे लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला दिया है. हमने जो किया वह डोनाल्ड ट्रंप की गंदगी को साफ करने का काम किया है.

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने भी डिबेट के दौरान कमला हैरिस को कड़ी टक्कर दी. ट्रंप ने कहा कि देश एक महामारी से प्रभावित हुआ, जो 1917 के बाद से नहीं देखी गई थी. हमने महामारी के साथ अभूतपूर्व काम किया हमने एक ऐसा देश दिया, जिसके अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार महामारी के आने से पहले की तुलना में अधिक थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि जो बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने के बाद भी चीन पर ट्रंप के टैरिफ को बरकरार रखा. ट्रंप ने कहा कि हम अरबों, सैकड़ों डॉलर लेने जा रहे हैं. मेरे पास कोई मुद्रास्फीति नहीं थी और उनके पास शायद हमारे देश के इतिहास में सबसे अधिक मुद्रास्फीति थी.

ये भी पढ़ें- Ghazipur: असम से सुल्तानपुर जा रहा करोड़ों का गांजा बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

More Articles Like This

Exit mobile version