Dream Meaning in Hindi: सोते वक्त सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है. सपने हम सभी के भविष्य का अपरिवर्तित हिस्सा होते हैं. स्वपन शास्त्र में सपनों को विशेष महत्व दिया गया है. हर सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के शुभ और अशुभ संकेत देते हैं. ऐसी मान्यता है कि रात के हर पहर में देखे गए सपने अलग संकेत देते हैं. खासकर ब्रह्म मुहूर्त (सुबह 4-5:30 बजे तक) में दिखने वाले सपने अक्सर सच होते हैं. कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिन्हें ब्रह्म मुहूर्त में देखने से जातक की किस्मत बदल जाती है. आइए जानते हैं इन सपनों के बारे में…
ब्रह्म मुहूर्त में आने वाले ये सपने होते हैं शुभ
अपने पूर्वजों को देखना
स्वपन शास्त्र के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में अपने पूर्वजों को सपने में देखना बेहद शुभ होता है. अगर सपने में आपके पूर्वज आपको आशीर्वाद दे रहे और वो खुश हैं, तो इसका अर्थ है कि बहुत जल्द आप कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाले हैं.
अनाज का ढेर देखना
स्वन शास्त्र के अनुसार अगर सपने में कोई व्यक्ति अनाज के ढेर पर खुद को बैठा देखता है, तो ये सपने किसी शुभ संकेत की ओर इशारा करते हैं. इन सपनों को अर्थ होता है कि आपको बहुत जल्द धन लाभ होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Ram Ji In Dream: भगवान राम का सपने में दिखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
खुद को इंटरव्यू देते हुए देखना
स्वन शास्त्र के अनुसार अगर आप खुद को सपने में किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देते हुए देखते हैं, तो आपके इनकम में बढ़ोतरी होती है. ये सपने बेहद शुभ होते हैं और अपार धन लाभ होने के संकेत देते हैं.
पानी से भरा घड़ा देखना
स्वन शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में पानी से भरा हुआ मिट्टी का घड़ा देखते हैं तो ये धन लाभ होने का संकेत देता है. ये सपने बहुत शुभ साबित होते हैं और अचानक आर्थिक लाभ होने का इशारा करते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)