Eid 2025 Wishes: मुस्लिम धर्म में रमजान के पाक महीने के बाद शव्वाल की शुरुआत होती है. वहीं, हिजरी कैलेंडर के अनुसार शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद (Eid 2025) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन को आम भाषा में मीठी ईद के तौर पर भी देखा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान साल का नौवां महीना होता है.
दरअसल, हर महीने में निकलने वाले चांद के साथ नए माह की शुरुआत इस्लामिक कैलेंडर में मानी जाती है. आपको जानना चाहिए कि साल में दो बार ईद का त्योहार मनाया जाता है. जिसमें ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा के नाम शामिल हैं. इस साल ईद-उल-फितर का त्योहार 31 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर लोग एक दूसरे से गले मिल रहे हैं और उनको बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में आप भी अपनों को इन संदेशों के (Eid 2025 Wishes) साथ ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैं…
इन संदेशों के साथ दें प्रियजनों को ईद की बधाई
1. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक!
2. आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
3. समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !
4. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
5. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
Eid Mubarak !
6. न जुबान से, न दिमाग से
न निगाहों से, न गिफ्ट से
आपको ईद-उल-फितर मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से!
ईद मुबारक!
7. दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
8. जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।
दिल से ईद मुबारक !
9. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आपको दिल से ईद मुबारक!
10. ईद के बहाने ही सही,
खुदा ने दीदार करा दी चांद का।
ईद मुबारक !
11. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को ईद मुबारक ।
12. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
13. ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
Happy Eid !
14. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
ईद मुबारक को आपको !
15. चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !
16. चांद सा खिले सबका चेहरा, कोई न रहे बेसहारा
आप सबको मुबारक़ को ईद का त्योहार प्यारा।
17. ऐ चांद मेरा उनको ये पैगाम देना, प्यार का सलाम कहना
मुलाकात हो तो खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना।
18. फलक पर चांद सितारे निकले हैं
सब खुशी से मिलने लगे हैं
ईद की मिठास घुलने लगी है
देखो सबके विचार मिलने लगे हैं।
ईद मुबारक!
19. देखो ईद का त्यौहार आया, जब चांद नजर आया
खुशियों की सौगात लाया, ईद-उल-फितर आया।
20. इबादत से दिल को आबाद करना
और गुनाहों को दिल से आजाद करना
हमारी बस इतनी गुजारिश है
कि हमें भी दुआ में याद करना।
ईद मुबारक!
21. आज खुदा की हम पर हो मेहरबनी
कर दे माफ हम लोगों की सारी न फरमानी
ईद के दिन आओ मिलकर करें यही वादा
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक!
22. कोई इतना चाहे तो हमें बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह लेगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
ईद मुबारक!