Eid-ul-Fitr 2024: ईद का त्योहार होगा खास, अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश!

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Eid-ul-Fitr 2024: मुस्लिम धर्म में रमजान के पाक महीने के बाद शव्वाल की शुरुआत होती है. वहीं, हिजरी कैलेंडर के अनुसार शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद का पर्व मनाया जाता है. इस दिन को आम भाषा में मीठी ईद के तौर पर भी देखा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान साल का नौवां महीना होता है.

दरअसल, हर महीने में निकलने वाले चांद के साथ नए माह की शुरुआत इस्लामिक कैलेंडर में मानी जाती है. आपको जानना चाहिए कि साल में दो बार ईद का त्योहार मनाया जाता है. जिसमें ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा के नाम शामिल हैं. इस साल ईद-उल-फितर का त्योहार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां भी की जाने लगी हैं. इस खास मौके पर लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और उनको बधाईयां देते हैं. ऐसे में आप भी अपनों को इस खास मौके पर बधाई दे सकते हैं. इन खास संदेशों से आप उन लोगों को शुभकामनाएं दे सकते हैं जो आप से किसी कारणवश दूर हैं.

  • तमन्ना है आपकी हर मुराद पूरी हो जाए,
    हो आपकी तकदीर इस कदर रोशन कि,
    आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए!
    हैप्पी ईद 2024
  • रात को नया चांद हो मुबारक,
    तारों को रौशनी हो मुबारक,
    फलक को सितारे मुबारक,
    सितारों को बुलंदी हो मुबारक,
    हमारी तरफ से आपको ईद हो मुबारक।।
    ईद की शुभकामनाएं 2024!!
  • चांद की रोशनी से रोशन हो रमजान आपका,
    इबादत से भरा हो रोजा आपका,
    हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
    यहां अल्लाह से दुआ है हमारी
    ।। ईद मुबारक हो!!
  • रमजान के पाक महीने के बाद मीठी ईद का त्योहार आया है,
    खुशियां अपने साथ लाया है,
    अल्लाह ने दुनिया को महकाया है,
    देखो फिर से ईद-उल-फितर का त्योहार आया है।।
    आपको और आपके परिवार को ईद की ढेरों शुभकामनाएं!!
  • फिजा को मौसम हो मुबारक,
    हवा को खुशबू हो मुबारक,
    आपका और हमारा यू ही साथ बना रहे,
    मेरी तरफ से आप सभी को ईद हो मुबारक
    ।। ईद की ढेरों शुभकामनाएं!!
  • दुआ है हमारी हर कदम पर आपको खुशियों की बहार मिले,
    पूरी उम्र अपनों का खूब प्यार मिलें,
    खिलती रहे तमन्नाएं फूलों की तरह,
    अल्लाह करें ऐसी ईद की खुशी आपको बार-बार मिलें
    ।। Happy Eid 2024!!
  • ईद के दिन आओ करें ये वादा,
    खुदा की ही राहों में चलेंगे हमेशा,
    अल्लाह की हो हम पर मेहरबानी,
    वो कर दें माफ हम सब की सारी नाफरमानी
    ।। आप सभी को ईद की शुभकामनाएं!!
  • अल्लाह ताला आपकी जिंदगी की हर ख्वाहिश,
    हर तमन्ना, हर आरजू और हर खुशी पूरी कराए!!
    मीठी ईद की मुबारकबाद
  • ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना,
    खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
    जब देखें बाहर आकर मुझे वो,
    मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।।
Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This