Eid-ul-Fitr: आज पूरे देश में ईद-उल-फितर (ईद) का पर्व उमंग और उत्साह के बीच मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर मुस्लिम बंधुओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. परंपरा के अनुसार, सुबह मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की. नमाज़ संपन्न होने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे के गले मिल पर्व की मुबारकबाद दी. हिंदू भाइयों ने भी मुस्लिम बंधुओं से गले मिल ईद की मुबारकबाद दी. ईद पर्व पर दिल से दिल मिलने के साथ ही भाईचारगी के रिश्ते में सेवईं की मिठास घुली.
रमजान माह की शुरुआत होते ही मुस्लिम भाइयों के दिल में ईद पर्व की खुशियां हिलोरे मारने लगी थी. एक माह तक रमजान माह के बाद अखिरकार गुरुवार को वह दिन आ ही गया. पर्व से एक दिन पूर्व बुधवार को मुस्लिम बंधुओं से पर्व से संबंधित सामानों की खरीददारी की.
ईद की नमाज़ अदा करने के लिए ईदगाहों में उमड़ी भीड़
ईद पर्व पर सुबह 8 बजे मुस्लिम बंधुओं का नमाज़ अदा करने के लिए ईदगाह और मसजिदों के लिए रवाना होने का क्रम शुरु हो गया. नौ बजते-बजते ईदगाह के पास हजारों की संख्या में मुस्लिम बंधु एकत्र हो गए. इसके ईद की नमाज अदा की गई. कई ईदगाह पूरी तरह से भर जाने की वजह से अधिकांश मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह के बाहर नमाज़ अदा की.
नमाज़ समाप्ती के बाद लोगों गले मिल दी ईद की मुबारकबाद
अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगी गई. नमाज़ समाप्त होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईदगाह के बाहर खड़े जनप्रतिनिधियों और आला-अधिकारियों ने मुस्लिम बंधुओं से गले लगकर पर्व की खुशियां बांटी. ईदगाह के बाहर मौजूद तमाम हिंदू भाइयों ने भी मुस्लिम बंधुओं को लगे लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.
बच्चों में दिखी पर्व की खुशी की खुमारी
नमाज़ पढ़ने वालों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे, जिनके चेहरे पर पर्व की खुशी साफ दिखाई दे रही थी. बच्चे उत्साह से पूरी तरह से लबरेज दिख रहे थे. नमाज़ समाप्त होने के बाद बच्चों ने भी एक-दूसरे गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद दी. इसके बाद अपने अभिभावकों से जिद्द कर गुब्बारा, खिलौने आदि सामानों की खरीददारी कराई.
नमाज़ समाप्त होने के बाद शुरु हुआ एक-दूसरे के घर जाने का क्रम
नमाज़ समाप्त होने के बाद एक-दूसरे के घर आने-जाने का क्रम शुरु हुआ. मुस्लिम बंधु पर्व के उत्साह के बीच एक-दूसरे के घर पहुंचे. जहां सेवईं सहित अन्य लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा. हिंदू भाई भी मुस्लिम बंधुओं के घर पहुंचे.
पर्व का मुबारकबाद देने के साथ सेवईं का स्वाद चख भाईचारदी के रिश्ते की मिठाई को और गहरा किया. कुल मिलाकर आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का पर्व उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है. दिल से दिल मिलने के साथ ही भाईचारगी के रिश्ते में सेवईं की मिठास घुल रही है.