Ekadashi 2025 Date: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी का व्रत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सालभर में 24 एकादशी पड़ती है. हर महीने 2 एकादशी व्रत किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत को करने से जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है.
पुराणों के अनुसार एकादशी एक देवी थी, जिन्हें भगवान विष्णु से वरदान मिला था कि जो भी एकादशी का व्रत करेगा उसे जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी. एकादशी का व्रत करने से मौक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही 7 जन्मों के पापों से मुक्ति भी मिलती है. आइए आपको बताते हैं कि साल 2025 में एकादशी व्रत कब-कब रखा जाएगा…
क्या हैं एकादशी व्रत के नियम
- एकादशी व्रत 24 घंटे के लिए किया जाता है. इसमें अन्न ग्रहण करने की मनाही होती है.
- एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल, पंचामृत, केला, मिठाई, मौसमी फल और तुलसी अर्पित करें.
- एकादशी के दिन भूलकर भी चावल से बनी चीजों का सेवन न करें.
- एकादशी के एक दिन पहले सात्विक चीजों का सेवन करें.
- एकादशी के एक एकादशी व्रत की कथा पढ़ें. साथ ही ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें.
- एकादशी व्रत का पारण दूसरे दिन यानी द्वादशी तिथि पर करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)