इन राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ है सोना, धारण करने से चमक जाएगी किस्मत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gold Jewelery: शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे सोने के आभूषण न पसंद हो. सोने का आभूषण पहनना शुभ माना जाता है. वहीं महिलाओं की पहली पसंद गोल्‍ड ज्‍वेलरी ही होती है. सोने के आभूषण आपके पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र में हर धातु का विशेष महत्‍व होता है. वैसे तो सोना हर कोई पहन लेता है लेकिन ज्‍योतिष शास्‍त्र की मानें तो यह सबसे के लिए अच्‍छा नहीं होता है.

ज्‍योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जिनके लिए सोना धारण करना शुभ नहीं होता है. वहीं कुछ ऐसी राशियां भी हैं जिनके लिए सोना पहनना बेहद लाभदायक सिद्ध होता है, ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं जो सोना धारणकर अपने सोई हुई किस्‍मत को जगा सकती हैं.

मेष राशि

मेष राशि के जातक को सोना धारण करने से काफी लाभ मिलता है. माना जाता है कि सोना पहनने से मेष राशि के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है. करियर के क्षेत्र में भी इनको अच्छे परिणाम मिलते हैं. अगर मेष राशि के किसी जातक की कुंडली में सूर्य और गुरु कमजोर हैं तो उनको मजबूत करने के लिए भी सोना पहनना चाहिए. सोना पहनने से किस्मत भी इस राशि के लोगों का साथ देने लगती है.

सिंह राशि 

सिंह राशि वाले स्वतंत्रता के साथ जीना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार अत्यधिक स्वतंत्रता इन्हें गलत रास्‍ते पर ले जा सकती है. इसलिए सिंह राशि के लोगों को ध्यान केंद्रित रखने के लिए सोने के आभूषण पहनने की बात कही जाती है. सोना पहनकर इस राशि वाले जीवन के कई क्षेत्रों में उन्नति कर सकते है. समाज में इनका अलग मुकाम बन सकता है. सोना पहनने से इस राशि वालों की नेतृत्व क्षमता का भी विकास भी होता है.

कन्या राशि 

बुध ग्रह के स्वामित्व वाली कन्या राशि के जातक कर्मठ होते हैं लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी जीवन में इनको परेशानियों से जूझना पड़ता है. जीवन की इन्हीं परेशानियों से निजात पाने के लिए यदि ये सोना धारण कर लें तो इनको काफी फायदा होगा. सोना के आभूषण पहनने से इनके करियर में अच्छे परिवर्तन देखने को मिलेंगे. वहीं पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बनने लगेगा. यूं कहें कि कन्या राशि के लोगों को सोना पहनने से उन सारी चीजों की प्राप्ति हो सकती है जिनकी ये कल्पना करते हैं.

धनु राशि 

धनु राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं और सोना गुरु की ही धातु मानी जाती है. इसलिए धनु राशि के लोगों को सोना धारण करने से काफी लाभ मिल सकता है. माना जाता है कि इस राशि वाले सोना पहन लें तो इनकी आभा बढ़ने लगती है. इनकी बौद्धिक क्षमता में भी बढ़ोत्‍तरी होती है. धनु राशि के जातक सामाजिक जीवन में परेशानियों का सामना करते हैं लेकिन एक बार ये सोने का कोई आभूषण पहन लें तो सामाजिक स्तर पर ये अच्छे परिणाम प्राप्त करने लग जाते हैं.

मीन राशि 

मीन राशि के लोग सहज और सौम्य स्‍वभाव के माने जाते हैं. हालांकि भविष्य को लेकर भय इनके मन में बराबर रहता है. सोना धारण करने से इनके हर प्रकार का भय दूर होता है और जीवन में सही मार्ग प्राप्त होती है. साथ ही सोना पहनने से मीन राशि वाले धन से जुड़े मामलों में भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- IPO Market Today: आज लॉन्च हुए ये 3 दमदार आईपीओ, ग्रे मार्केट में तगड़ा मुनाफा, जानिए डिटेल

 

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This