Hanuman Jayanti 2025 Upay: हिंदू धर्म में राम भक्त हनुमान जी की पूजा का खास महत्व है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से वे हमारे जीवन में आने वाले सभी दुख कष्ट को समाप्त कर देते हैं. हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2025) के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन कुछ विशेष उपायों को करना बहुत लाभकारी साबित हो सकता है.
इस साल हनुमान जयंती आज यानी 12 अप्रैल को मनाई जा रही है. इस बार हनुमान जयंती पर एक साथ कई शुभ संयोग बन रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हनुमान जयंती पर किस पूजा उपाय को करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होगी.
हनुमान जयंती के उपाय
- हनुमान जयंती के दिन यानी आज किसी हनुमान मंदिर में जाकर मीठे पान का बीड़ा और सिंदूर अर्पित करें. इस उपाय को करने के बाद हनुमान चालीसा का आप कम-से-कम 108 बार जप करें. इस उपाय को करने से हनुमान आपके सभी संकटों को दूर करेंगे.
- यदि आप आर्थिक तंगी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज घर के मंदिर में तेल का दीपक जलाएं और उसके बाद दो लौंग उसमें डाल दें. इसके बाद विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करें और सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त हनुमान जयंती के दिन इस उपाय को करते है उसके लाइफ में करियर और धन से जुड़ी समस्याएं नहीं आती हैं.
- यदि आपकी कोई विशेष मनोकामना है तो आज 11 पीपल के पत्तों पर जय श्री राम लिखकर किसी हनुमान मंदिर में रखकर चलें. ध्यान रहे कि इन पत्तों को हनुमान जी के पैरों में न अर्पित करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करके आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं, साथ ही जिस समस्या के कारण आप परेशान हैं वो भी दूर हो सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)