Happy Holi 2024 Wishes: इन खास संदेशों के जरिए भेजें होली की शुभकामनाएं, प्रियजन को दें रंग पर्व की बधाइयां

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Holi 2024 Wishes: आज यानी 25 मार्च, दिन सोमवार को होली का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली के पर्व को लेकर सुबह से ही हर कोई जश्न में डूबा हुआ है. होली को लेकर हर कोई उमंग और उत्साह से भर चुका है. हर कोई रंगोत्सव के इस महापर्व की तैयारियों में लगा हुआ है. होली के दिन सिर्फ रंग नहीं खेला जाता, बल्कि गिले-शिकवे भूलकर दुश्मन भी गले मिलते हैं. ऐसे में यदि आप होली के खास मौके पर अपने दोस्तों, चाहने वालों, रिश्तेदारों और परिजनों को होली की दिल खुश शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो इन संदेशों के साथ रंग मुबारक कह सकते हैं.

  1. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
    प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ।
    यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
    मुबारक हो आपको रंगों भरी होली ।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
  2. फाल्गुन  की बहार,
    चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
    रंग बरसे नीले हरे लाल,
    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
  3. होली के खूबसूरत रंगों की तरह
    आपको और आपके पूरे परिवार को
    हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं
    होली की शुभकामनाएं!
  4. कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव
    आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं 2024।
  5. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
    वृंदावन की सुगंध, राधा-कृष्ण का प्यार,
    मुबारक हो आपको होली का त्योहार
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
  6. उठाकर हाथों में पिचकारी,
    कृष्ण जी के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
  7. सभी रंगों का राज है होली,
    मन का उल्लास है होली।
    जीवन में खुशियां भर देती है,
    बस इसीलिए खास है होली।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
  8. इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
    वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।
  9. इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
    हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
    कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
    ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
  10. लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला,
    एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला।

इन गानों के बिना अधूरा है होली का जश्न, प्लेलिस्ट में शामिल करें भोजपुरी के शानदार गाने

More Articles Like This

Exit mobile version