September 2024 Festival List: सितंबर का महीना शुरू, देखिए इस माह पड़ने वाले व्रत-त्यौहारों की पूरी लिस्ट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

September 2024 Festival List: सितंबर का महीना शुरू हो गया है. इस महीने का इंतजार अधिकांश लोगों को बेसब्री से रहता है. क्योंकि, सितंबर में हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, राधा अष्टमी और विश्वकर्मा पूजा समेत कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व मनाए जाते है. ऐसे में आइए जानते हैं सितंबर माह में किस दिन कौन सा व्रत और त्योहार मनाया जाएगा.

सितंबर 2024 माह के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

  • 01 सितंबर 2024, दिन रविवार को मासिक शिवरात्रि व्रत किया जाएगा.
  • 02 सितंबर 2024, दिन सोमवार को सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी.
  • 06 सितंबर 2024, दिन शुक्रवार को हरतालिका तीज और वाराह जयंती है.
  • 07 सितंबर 2024, शनिवार – गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा.
  • 08 सितंबर 2024, दिन रविवार को  ऋषि पंचमी है.
  • 09 सितंबर 2024, दिन सोमवार को स्कंद षष्ठी व्रत किया जाएगा.
  • 10 सितंबर 2024, दिन मंगलवार को ललिता सप्तमी और ज्येष्ठ गौरी आवाहन है.
  • 11 सितंबर 2024, दिन बुधवार को राधा अष्टमी व्रत है और महालक्ष्मी व्रत आरंभ होगा.
  • 12 सितंबर 2024, दिन बृहस्पतिवार को गणेश विसर्जन किया जाएगा.
  • 14 सितंबर 2024, दिन शनिवार को परिवर्तिनी एकादशी व्रत है.
  • 15 सितंबर 2024, दिन रविवार को वामन जयंती, ओणम और भुवनेश्वरी जयंती है.
  • 16 सितंबर 2024, दिन सोमवार को विश्वकर्मा पूजा और कन्या संक्रांति है.
  • 17 सितंबर 2024, दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत है.
  • 18 सितंबर 2024, दिन बुधवार को पितृपक्ष की शुरुआत, प्रतिपदा श्राद्ध, चंद्रग्रहण आंशिक और भाद्रपद पूर्णिमा है.
  • 19 सितंबर 2024, दिन गुरुवार को आश्विन मास प्रारंभ होगा.
  • 21 सितंबर 2024, दिन शनिवार को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी है.
  • 24 सितंबर 2024, दिन मंगलवार को कालाष्टमी और मासिक कालाष्टमी मनाई जाएगी.
  • 25 सितंबर 2024, दिन बुधवार को अश्विन कृष्ण नवमी नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत है.
  • 28 सितंबर 2024, दिन शनिवार को इंदिरा एकादशी व्रत है.
  • 29 सितंबर 2024, दिन रविवार को आश्विन कृष्ण द्वादशी द्वादशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत है.
  • 30 सितंबर 2024, दिन सोमवार को अश्विन कृष्ण त्रयोदशी, त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि है.

(Disclaimer: यहां दी गई तिथियां ज्योतिष पंचांगों पर आधारित है. अलग-अलग पंचांगों में तिथि मतभेद हो सकती है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version