Holi 2024 Date: हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली का त्यौहार मनाया जाता है. होली का पर्व दो दिनों तक मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन और उसके अगले दिन रंगों के साथ. इस बार तारीख को लेकर ज्योतिषाचार्यों में मतभेद है. कुछ लोगों का मत है होली का पर्व 24 मार्च तो कुछ का कहना है 25 मार्च. ऐसे में आईए काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ आचार्य श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं कब है होलिका दहन और कब मनाई जाएगी होली.
24 या 25 मार्च कब है होली?
होली का पर्व हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. होली की तारीख को लेकर कंफ्यूजन इसलिए बना हुआ है क्योंकि पूर्णिमा तिथि 24 और 25 दोनों दिन रहने वाली है. होली को लेकर शास्त्रों में मत है कि होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा के दिन किया जाता है और अगले दिन रंगोत्सव मनाया जाता है. शास्त्रों के मतानुसार अगर दोनों दिनों में पूर्णिमा तिथि हो तो पहले दिन अगर प्रदोष काल में पूर्णिमा तिथि लग रही है तो उसी दिन भद्रा रहित काल में होलिका दहन किया जाना चाहिए इसी नियम के अनुसार, इस बार 24 मार्च को होलिका दहन और अगले दिन यानी 25 मार्च को रंगोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा.
होलिका दहन 2024 मुहूर्त
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 13 मिनट से देर रात 12 बजकर 27 मिनट तक है. होलिका दहन के लिए 1 घंटा 14 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. होलिका दहन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07:34 बजे से अगले दिन सुबह 06:19 बजे तक है, वहीं रवि योग रवि योग सुबह 06:20 बजे से सुबह 07:34 बजे तक है.
कब है होली 2024?
होलिका दहन के अगले दिन सुबह रंगोत्सव का पर्व होली मनाया जाता है. ऐसे में इस बार 25 मार्च दिन सोमवार को होली का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र प्रात:काल से लेकर सुबह 10:38 बजे तक है. उसके बाद से हस्त नक्षत्र होगा. इसके अलावा होली वाले दिन वृद्धि योग सुबह से लेकर रात 09:30 बजे तक है, उसके बाद से ध्रुव योग होगा.
ये भी पढ़ें- खरमास में करें विष्णु सहस्त्रनाम पाठ और मंत्र का जाप, दूर होंगी जीवन की हर बाधाएं
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)