Lunar Eclipse on Holi 2025: देशभर में इस समय होली की धूम है. रंगोत्सव होली 14 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. वहीं इस दौरान ग्रहों की बदलती चाल से कुछ राशियों पर गहरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. दरअसल इस बार होली पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा.
वैसे तो भारत में यह नहीं दिखाई देगा, लेकिन जब भी ग्रहण या ब्रह्मांड इस प्रकार की कोई भी घटना होती है, तो उसका प्रभाव देश-दुनिया के सभी राशि के जातको पर होता है. ऐसे में होली पर लगने वाले इस चंद्रग्रहण का प्रभाव कुछ राशि वालों के बहुत ही शुभ होगा. वहीं कुछ राशि के जातकों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
चंद्र ग्रहण का समय
इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 29 मिनट से दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक लगने वाला है. भारत में यह चंद्र ग्रहण नजर नहीं आएगा, जिससे सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
होली पर चंद्रग्रहण का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को होली पर लगने वाला चंद्रग्रहण बहुत ही शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है. इस दौरान इन राशि के लोगों को करियर-कारोबार में बड़ी सफलता मिल सकती है. धन लाभ के योग भी बन सकते हैं.
वृषभ राशि
होल पर लगने वाला चंद्र ग्रहण वृषभ राशि के लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा हैं. इस राशि के जातकों रोजगार तथा नौकरी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जीवन में खुशियां बढ़ेगी और मन प्रसन्न रहेगा.
मिथुन राशि
यह चंद्रग्रहण मिथुन राशि के जातको के लिए शुभ फलदायी हो सकता है. इस दौरान व्यापार तथा नौकरी करने वाले लोगों को सफलता मिलने की संभावना है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए भी होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण सामान्य लाभ देने वाला हो सकता है. इस दौरान कर्क राशि के जातक परिवार में तालमेल बनाए रखें, नहीं तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
सिंह राशि
होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण सिंह राशि वालों के शुभ फलदायी हो सकता है. इस दौरान जातकों के व्यापार में धन लाभ हो सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार के विवाद में पड़ने से बचें.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण शुभ लाभदायक होगा. इस दौरान इन राशि के जातकों को व्यापार में लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
तुला राशि
तुला राशि के लोगों के लिए होली का पर्व शुभ फलकारक रहेगा और व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
वृश्चिक राशि
राशि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए होली पर्व तथा चंद्र ग्रहण कई बदलाव लेकर आएगा. व्यवसाय में परिवर्तन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए होली पर्व तथा चंद्रग्रहण शुभ फलकारक रहेगा. व्यावसायिक कार्यों में सफलता मिलेगी, परंतु मेहनत भी अधिक रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए होली पर्व तथा चंद्रग्रहण शुभ फलकारक रहेगा. अचानक तथा रुका हुआ धन प्राप्त होने के पूर्ण योग बन रहे हैं. परंतु परिवार जनों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए होली पर्व तथा चंद्रग्रहण सामान्य फलकारक रहेगा. आत्मविश्लेषण और नई योजनाओं के निर्माण का वक्त है. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए होली का पर्व विशेष शुभ फलकारक रहने वाला है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और मन प्रसन्न रहेगा.
ये भी पढ़ें :- Holi 2025: फगुनवा में रस बरसे…, मालिनी अवस्थी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के इन गीतों के बिना अधूरी है होली