Holika Dahan 2025: होली (Holi 2025) का त्योहार रंगों, उमंग और नई ऊर्जा का पर्व है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले यानी फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होलिका दहन (Holika Dahan 2025) किया जाता है. पंचांग के अनुसार, कल 13 मार्च तो फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि है. ऐसे में कल होलिका दहन किया जाएगा और 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में आइए ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार जानते हैं कि होलिका दहन के दिन किन गलतियों को करने से बचना चाहिए…
होलिका दहन पर न करें ये पांच काम
ये ना जलाएं होलिका की अग्नि
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो जिन लोगों के पास सिर्फ एक पुत्र है, उन्हें होलिका दहन की अग्नि को प्रज्जवलित करने से बचना चाहिए. जिनके पास एक बेटा और एक बेटी है, वो ऐसा कर सकते हैं.
होलिका में भूलकर भी ना डालें इन पेड़ों की टहनियां
होलिका दहन (Holika Dahan) के दिन अग्नि में आम, बरगद, पीपल इत्यादि की टहनियों को भूलकर भी नहीं डालना चाहिए.
सफेद चीजों के सेवन से करें परहेज
होलिका दहन के दिन सफेद चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए. नकारात्मक शक्तियां होलिका दहन (Holika Dahan) के दिन सफेद चीजों की ओर जल्दी आकर्षित हो जाती हैं. ऐसे में इस दिन दही, दूध, खीर इत्यादि का सेवन करने से बचना चाहिए.
माता-पिता का अपमान
होलिका दहन (Holika Dahan) के दिन गलती से भी माता-पिता का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पितृ दोष लगता है और अशुभ परिणाम मिलते हैं. मान्यता है कि होलिका दहन के दिन माता-पिता का अपमान करने से दरिद्रता आती है.
किसी से भी ना लें कर्ज
होलिका दहन के दिन रुपया-पैसा उधार नहीं लेना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन रुपये-पैसों के लेनदने से कंगाली आती है. साथ ही घर में सुख और संपन्नता का अभाव होने लगता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)