Holika Dahan Rule: ये लोग आज भूलकर भी न देखें होलिका दहन की आग, हो सकता है भारी नुकसान!

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holika Dahan Rule: 14 मार्च को होली का त्योहार देश भर में मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है. होली के ठीक एक दिन पहले यानी आज 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन को लेकर कई सारी मान्यताएं होती है.

दरअसल, माना जाता है कि होलिका दहन की अग्नि को कई लोगों को नहीं देखना चाहिए. मान्यता है कि होलिका दहन की अग्नि को देखने पर इन लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कि कौन लोग हैं जिनको होलिका दहन की आग को नहीं देखना चाहिए…

इन लोगों को नहीं देखनी चाहिए होलिका दहन की आग

गर्भवती महिलाएं
धार्मिक मान्यता है कि होलिका दहन की अग्नि को गलती से भी गर्भवती महिला को नहीं देखना चाहिए. इनके लिए यह अशुभ होता है. इसका नकारात्मक प्रभाव गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ता है. बच्चे को बुरे प्रभाव से बचाने के लिए होलिका दहन की आग को देखने से बचना चाहिए.

छोटे बच्चों को
होली के एक दिन पहले होलिका दहन की अग्नि को नवजात शिशु को नहीं देखना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि होलिका दहन में लोग अपनी नकारात्मक शक्तियों की आहूति देते हैं. इसके धुएं से नवजात शिशु को हानि पहुंच सकती है. होलिका दहन से अपने नवजात बच्चे को दूर ही रखना चाहिए.

नवविवाहित दंपति
धार्मिक मान्यता के अनुसार शादी के बाद की पहली होली महिलाओं को नहीं देखनी चाहिए नवविवाहित दंपति यानी लड़के और लड़की दोनों को होलिका दहन से दूर रहना चाहिए. इसको अशुभ माना जाता है. नव दंपति को होलिका दहन देखने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- International Womens Day: नारी तुम हो दुर्गा, तुम हो सरस्वती…, इन संदेशों के जरिए स्‍पेशल ले‍डीज को दें महिला दिवस की शुभकामनाएं

सास बहू को साथ में नहीं देखना चाहिए होलिका दहन
धार्मिक मान्यता है कि सास और बहू को एक साथ में होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. कहा जाता है कि दोनों एक साथ अगर होलिका दहन देखते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे रिश्ते में दरार आ सकती है.

क्यों नहीं देखें होलिका दहन
धार्मिक मान्यता के अनुसार होलिका दहन को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना गया है. ऐसे में इस प्रकार के लोगों को होलिका दहन देखने पर इनके जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर लिखी गई है. द प्रिंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Holika Dahan 2025: होलिका दहन पर भूलकर भी न करें ये पांच काम, वरना तबाह हो जाएंगी खुशियां

Latest News

होली पर UP में अलर्ट: तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, नमाज का समय बदला

UP News: यूपी में रंगों के पर्व होली के अवसर पर दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों पर रंग की...

More Articles Like This