Life Partner: ऐसे करें लाइफ पार्टनर का चुनाव, कभी नहीं मिलेगा धोखा! हमेशा रहेंगे एक दूसरे के साथ

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

How to Choose Life Partner: आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. इस पूरे सप्ताह अलग-अलग दिन अलग-अलग तरीके से अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करेंगे. जिन लोगों का पहले से रिलेशनशिप है, वो अपने पार्टनर को खास गिफ्ट देकर प्यार का इजहार करेंगे. वहीं, जो लोग पार्टनर की तलाश में हैं या आप पार्टनर को प्रपोज करने की सोच रहे हैं, वो लोग जन्म-जन्म तक साथ देने का वादा करेंगे.

प्यार करने से पहले इन बातों को जानें

प्यार अंधा होता है, लेकिन यह बहुत पवित्र भी होता है. प्यार में पड़ने के बाद लोग अपने पार्टनर के आगे देश-दुनिया को भूल जाते हैं. प्यार का इजहार करने से पहले जरुरी है कि दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानना बहुत जरुरी होता है.. ताकि बाद में विवाद ना हो. लेकिन कई बार किसी कारणवश स्थिति ऐसे बनती है, कि दोनों में खटपट होने लगता है और अंत में प्यार का ये पवित्र रिश्ता ब्रेकअप के कगार पर आ जाता है.

राशि अनुसार चुने पार्टनर

काशी के ज्योतिष की माने तो प्यार में पड़ने से पहले अगर आप अपनी राशि के अनुसार अपना पार्टनर बनाते हैं तो आप दोनों परफेक्ट पार्टनर बन सकते हैं. राशि के अनुसार अगर प्यार किया जाए तो रिश्ते में जीवन भर मधुरता बनी रहती है. साथ ही आगे शादी-विवाह में भी परेशानी नहीं आती है और ना ही कभी धोखा मिलने की संभावना रहती है. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं कि राशि के हिसाब से कौन सा पार्टनर किस राशि के लिए बढ़िया है?

जानिए अपनी राशि के हिसाब से कौन सा पार्टनर आपके लिए बढ़िया.

  1. मेष राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर कुंभ राशि वाले होते हैं.
  2. वृषभ राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर कन्या राशि वाले होते हैं.
  3. मिथुन राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर तुला राशि वाले होते हैं.
  4. कर्क राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर मीन राशि वाले होते हैं.
  5. सिंह राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर धनु राशि वाले होते हैं.
  6. कन्या राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर मेष राशि वाले होते हैं.
  7. तुला राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर मिथुन राशि वाले होते हैं.
  8. वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर सिंह राशि वाले होते हैं.
  9. धनु राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर सिंह राशि वाले होते हैं.
  10. मकर राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर वृषभ और कर्क होते हैं.
  11. कुंभ राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर मेष होते है.
  12. मीन राशि वालों के लिए अच्छे पार्टनर कर्क होते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानाकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष द्वारा दी गई जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या कब है? जानिए स्नान-दान का मुहूर्त व पूजा उपाय

Latest News

लखनऊ हवाई अड्डे ने सफाई के लिए तैनात किए रोबोट

UP News: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रिय हवाई अड्डे ने सफाई के लिए इंटेलिजेंट क्लीनिंग रोबोट के बेड़े की तैनाती...

More Articles Like This