Vastu Tips for Ram Darbar: रामनवमी पर घर की इस दिशा में लगाएं राम दरबार, खुशियों से भर जाएगा जीवन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vastu Tips for Ram Darbar: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. रामनवमी इस बार 17 अप्रैल को है. रामनवमी के दिन घर में सही दिशा में राम दरबार की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करने से जीवन में खुशियों का आगन होता हैं. आप भी अगर रामनवमी पर अपने घर में राम दरबार की प्रतिमा या मूर्ति विराजमान करने जा रहे हैं, तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि राम दरबार किस दिशा में लगाना शुभ होता है.

इस दिशा में लगाएं राम दरबार

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, राम दरबार की प्रतिमा या मूर्ति घर की पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. मान्‍यता है कि घर में उचित दिशा में राम दरबार लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच सदैव सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है. घर में उचित दिशा में राम दरबार की मूर्ति या तस्वीर लगाने से इंसान के जीवन की सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.

राम दरबार की पूजा से मिलते हैं फायदे

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, राम दरबार की विधिपूर्वक पूजा करने से साधक को भगवान राम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण के साथ-साथ हनुमान जी की भी कृपा प्राप्त होती है. साथ ही इंसान के बिगड़े हुए कार्य पूरे होने लगते हैं. मान्‍यता है कि प्रतिदिन राम दरबार की पूजा करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: Mahanavami 2024: महानवमी के दिन कर लें ये उपाय, रोग-दुख से मिलेगी मुक्ति, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

More Articles Like This

Exit mobile version