Jyotish Upay For Studies: एग्जाम में मिलेंगे मनचाहे मार्क्स, अपनाएं ज्योतिष के ये खास उपाय

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jyotish Upay For Studies: छात्र एग्जाम में सफलता पाने और अच्छे नंबर लाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास होना छात्रों का सपना होता है, लेकिन कभी कभी छात्रों का यह सपना अधूरा रह जाता है और उनके दिन रात की मेहनत पर पानी फिर जाता है. इसके पीछे की वजह कुंडली में मौजूद ग्रह दोष माने जाते हैं. अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और लाख कोशिश के बावजूद भी आपका सेलेक्शन रूक जाता है तो आज हम आपको ज्योतिष के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपको अवश्य सफलता मिलेगी.

 

शैक्षणिकर कार्यो में सफलता के उपाय

केले का पेड़ लगाएं. हर बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ पर जल चढ़ाकर थोड़ा सा चने का दाल अर्पित करें और उसकी पूजा करनी चाहिए. इससे आपको शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. साथ ही आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करेंगे

एग्जाम में सफलता के उपाय

यदि आप एग्जाम में सफल होना चाहते हैं तो प्रत्येक बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे बुध ग्रह मजबूत होता है और पढ़ाई करने में अच्छे से मन लगता है.

दिशा का रखें ध्यान

पढ़ाई करते वक्त दिशा का विशेष ख्याल रखें. आप घर की उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बैठकर पढ़ाई करें. इससे पढ़ाई करने से शांति और शक्ति मिलती है. साथ ही पढ़ाई करते वक्त इस बात का भी ख्याल रखें कि मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर हो. क्योंकि, पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पढ़ाई करने से सूर्य की सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है, विषय जल्दी याद होता है और समझ आता है. वहीं, उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पढ़ाई करने से मन की एकाग्रता में वृद्धि होती है

  • ध्यान रहे दरवाजे की ओर पीठ करके पढ़ाई बिल्कुल ना करें. हमेशा पढ़ाई करते वक्त पीठ के पीछे दिवाल होना चाहिए.
  • पढ़ाई करने के बाद कभी किताबें खुली छोड़कर ना जाएं. स्टडी टेबल पर कम से कम वस्तुएं रखें.
  • रोज सुबह हनुमान चालीसा और गणेश चालीसा का पाठ करने के बाद ही पढ़़ाई शुरू करें.

करियर में सफलता के उपाय

यदि आपके मेहनत के बावजूद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करके माता दुर्गा के मंदिर में घी का दीपक जलाएं. इससे करियर में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version