Kharmas 2024: शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर लग जाएगी ब्रेक, जानिए कब शुरू हो रहा खरमास

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kharmas 2024: सूर्य के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान खरमास लगता है. खरमास को मलमास के नाम से भी जानते हैं. धनु और मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. ऐसे में सूर्य के संपर्क में आने के चलते देवगुरु बृहस्पति का शुभ प्रभाव कम या क्षीण हो जाता है. जिसके चलते इस दौरान सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. आइए जानते हैं इस साल कब शुरू हो रहा खरमास और कब होगा समाप्त.

खरमास कब से कब तक

वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य देव 14 मार्च को दोपहर 12:34 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही खरमास शुरू हो जाएगा. इस दौरान सूर्य देव 17 मार्च को उत्तराभाद्रपद और 31 मार्च को रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य 13 अप्रैल 2024 मेष राशि में प्रवेश करेंगे. यानी 13 अप्रैल 2024 को खरमास समाप्त होगा. जिसके बाद पुनः शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि? जानिए तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

खरमास के दौरान ना करें ये काम

सनातन धर्म में खरमास को अशुभ समय माना जाता है. इस दौरान सभी शुभ और मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार आदि कार्य करने की मनाही होती है. इसके अलावा इस दौरान नई चीजें खरीदने की मनाही होती है.

ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2024: सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 3 राशि वालों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

खरमास में क्‍यों नहीं होते मांगलिक कार्य

ज्योतिष के मुताबिक, जब सूर्य देव धनु और मीन में गोचर करते हैं तो वे इस दौरान गुरु की सेवा में लग जाते हैं. जिसके चलते उनका प्रभाव कम हो जाता है. खरमास के दौरान गुरु का बल भी कमजोर हो जाता है. इसी वजह से इस दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Gold Silver Price Today: नवरात्रि में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी, चांदी के भाव स्थिर; जानिए आज का रेट

Gold Silver Price Today, 05 October 2024:  मां भगवती के उपासना के महापर्व नवरात्रि का समय चल रहा है....

More Articles Like This

Exit mobile version