Kuber Puja Upay: कुबेर की पूजा से करें नए साल 2024 की शुरुआत, मिलेगी अकूत धन संपत्ति!

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kuber Puja Upay: अब से कुछ घंटों में नए साल 2024 की शुुरुआत हो जाएगी. लोगों का मानना है कि यदि साल के पहले दिन की शुरुआत अच्छे से होती है तो पूरा साल अच्छा जाता है. इंसान को आज के समय में खुशहाल रखने में सबसे अहम योगदान पैसे का है. ऐसे में आज हम आपको धन प्राप्ति के लिए धन-दौलत के देवता कुबेर के ऐसे मंत्र के बार में बता रहे हैं, जिसे यदि आप नए साल की शुरुआत से करते हैं, तो पूरे साल आपके पास रुपये पैसे की कमी नहीं होगी.

क्यों की जाती है कुबेर देवता की पूजा?

भगवान कुबेर को धन-दौलत का देवता माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त पूरे श्रद्धाभाव से कुबेर देवता की पूजा करता है और उनके मंत्रों का जाप करता है तो कुबेर जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन से आर्थिक समस्याएं कोसों दूर हो जाती हैं और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है. आइए जानते हैं, भगवान कुबेर का मंत्र और जाप के फायदे…

ये भी पढ़ें- New Year 2024: नए साल पर अवश्य करें इन चीजों का दान, सालभर रहेंगे खुशहाल

भगवान कुबेर मंत्र पूजा विधि

यदि आप धन हानि यानी आर्थिक तंगी जैसे हालात से जूझ रहे हैं तो आप नियमित सुबह स्नान करने के बाद कुबेर मंत्र का जाप करें. भगवान कुबेर के मंत्रों का जाप करते वक्त आप अपना मुंह दक्षिण दिशा की ओर रखें. आपको कुबेर मंत्र का जाप लगातार 3 महीने तक 108 बार करें. ध्यान रहे कि इस मंत्र के जाप के दौरान आपका मन शुद्ध और इसका उच्चारण एकदम सही होना चाहिए, तभी आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा. इससे भगवान कुबेर बेहद प्रसन्न होते हैं. साथ ही कुबेर देवता के आशीर्वाद से हमारे जीवन से दुःख दरिद्रता दूर हो जाती है और उम्मीद के मुताबिक, लाभ होता है. कुबेर मंत्र निम्नलिखित है…

भगवान कुबेर का मंत्र (Kuber Mantra)

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

इन मंत्रों का भी करें जाप

इसके अलावा आप चाहें तो इन मंत्रों का भी एक-एक माला जाप कर सकते हैं.

1. ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।

2. ॐ कुबेराय नम:

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This