Leg Palmistry Lucky Unlucky Signs: ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखाओं (Palmistry) का विशेष महत्व होता है, लेकिन शरीर के अन्य लक्षण या उसकी बनावट द्वारा भी व्यक्ति के भाग्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इन्हीं में से अति महत्वपूर्ण है पैरों का स्थान. व्यक्ति के पैरों की कुछ रेखाएं और निशान उसका स्वभाव और उसके भविष्य में घटित होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. पैरों में कुछ विशिष्ट लक्षण जातक के भाग्योदय का संकेत देते हैं, तो वहीं कुछ अशुभ चिन्हों (Leg Palmistry) के कारण भाग्य की हानि होती है. आइए जानते हैं पैरों पर मौजूद रेखाओं और चिन्हों के बारे में…
पैरों पर मौजूद विशिष्ट लक्षण देते हैं ये संकेत
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस भी जातक के पैर के तलुए रक्त की तरह लाल हों या गुलाबी हों, ऐसे लोगों के जीवन में कभी भी कोई बाधाएं नहीं आती हैं. इनका भाग्य हमेशा चमकता रहता है. ये जातक उच्च पद पर आसीन होते हैं.
2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक के पैरों में कमल का निशान हो या कलश, सूर्य, चन्द्रमा, धनुष, रथ, मीन, गदा, भौंरा, बाण, पंखा, छत्र बना हुआ होता है वो बेहद ही भाग्यशाली होते हैं. उन्हें जीवन में हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं.
3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पैरों की अंगुलियां मुलायम, चमकदार, बराबर या दाहिनी ओर थोड़ी झुकी हुई होती हैं, ऐसे लोग प्रतिष्ठित एवं ऐश्वर्यशाली पद प्राप्त करते हैं. इन्हें समाज में भी काफी मान-सम्मान मिलता है.
4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस स्त्री के पैर के तलवे चलते वक्त जमीन से स्पर्श करते हैं या लाल कमल की तरह होते हैं, ऐसी स्त्रियां ऐश्वर्यवान एवं धनवान होती हैं. ये जिस भी घर में जाती हैं, वहां कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. ऐसे पैरों वाली कन्या से जो भी व्यक्ति विवाह करता है, वो राजा के समान जीवन जीता है.
5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस भी जातक के पैर का अंगूठा कटा-फटा, रूखा, बहुत छोटा, चपटा या टेढ़ा होता है, वो कभी भी सुखी जीवन नहीं व्यतीत करता है. ये बेहद ही अशुभ लक्षण माना जाता है.
6. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक के पैर की अंगुलियों दूर-दूर हों या आगे से पैर चौड़ा और पीछे से सिकुड़े हो, वो बहुत ही अशुभ लक्षण होता है. ऐसे व्यक्ति के जीवन में दुःख ज्यादा होता है.
7. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो जातक उल्टा पैदा हुआ रहता है, अगर वो कमरदर्द से पीड़ित लोगों को अपने पैर से प्रहार करता है, को उस व्यक्ति का कमरदर्द ठीक हो जाता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)