Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, चार धाम यात्रा में भारतवर्ष की महिमा का दर्शन-बद्रीनारायण की यात्रा पर जाते समय बीच में जय-विजय नामक दो पहाड़ो को पार करने में यात्रियों को अत्यन्त कष्ट होता है। किन्तु इन पहाड़ों को पार करने के बाद ही नारायण के दर्शन होते हैं।
स्वदेश में मिलने वाली प्रतिष्ठा को जय कहते हैं। विदेश में मिलने वाली प्रतिष्ठा को विजय कहते हैं। इन दोनों से बच पाना मुश्किल है। काम और धन का त्याग करने वाले भी कीर्ति का त्याग नहीं कर सकते। गृहस्थ के लिए पैसा या काम के सुख को छोड़ना जितना कठिन है, उससे भी ज्यादा कठिन साधक के लिए मान प्रतिष्ठा के मोह को छोड़ना है।
घर छोड़कर बन में जाने वाले साधक के पीछे भी मान-प्रतिष्ठा का भूत तो बना ही रहता है। साधना के लिए संसार छोड़ने वाले साधक भी सिद्धि और प्रसिद्धि के पीछे दौड़ते हैं। फिर फिर तो उनके अनुयायियों की संख्या बढ़ती जाती है और संसार छोड़ने वाले लोग भी फिर संसार में फैल जाते हैं। एक को छोड़कर यदि दूसरे में फंस गए तो फिर क्या प्राप्त करेंगे। इंद्रियों के प्रत्येक दरवाजे पर प्रभु को विराजमान करो।
हरि भक्तिः सुदुर्लभः मानव जीवन दुर्लभ है, मानव जीवन प्राप्त करके मुमुक्षा दुर्लभ है। तीसरा दुर्लभ हमारे जीवन में सत मार्ग की तरफ प्रेरणा करने वाले सदगुरु और उनका वचन दुर्लभ है। भगवत कृपा से यह तीनों योग प्राप्त हो गया तो साधक को भक्ति मार्ग पर चल पड़ना चाहिए. अगर हम अपना लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो या तो हमारी दिशा गलत है और अगर दिशा सही है तो गति बहुत धीमी है। इसलिए हम लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सके और न कर सकेंगे।
सत्संग से जीवन की दिशा भी प्राप्त होती है और जीवन को गति भी प्राप्त होती है। इसलिए मानव के जीवन में सत्संग अति आवश्यक है। सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).