Lucky Mole: शरीर के इन अंगों पर तिल का होना देता है शुभ संकेत, जानिए इनका अर्थ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucky Mole: हर व्‍यक्ति के शरीर पर तिल का होना आम बात है. तिल से व्‍यक्ति के जीवन का विशेष जुड़ाव होता है. सामुद्रिक शास्‍त्र में तिल को लेकर बहुत कुछ बताया गया है. माना जाता है कि मनुष्‍य के शरीर पर मौजूद तिल उनके जीवन के बारे में काफी कुछ बताते हैं. साथ ही तिल से जातक के स्‍वभाव, भविष्‍य और व्‍यक्तित्‍व के बारे में भी जाना जा सकता है.

सामुद्रिक शास्‍त्र में व्‍यक्ति का तिल कहां है, किस तरह का है और इसके क्‍या लाभ है, इसके बारे में विस्‍तृत जानकारी दी गई है. ऐसे में आज की लेख में हम शरीर के कुछ विशेष स्थान पर होने वाले तिल के बारे में जानेंगे, जिनका होना बेहद शुभ और भाग्यशाली माना जाता है. चलिए इसके बारे में विस्‍तार से जानते हैं…

हथेली के बीच में तिल का होना

सामुद्रिक शास्त्रों के अनुसार, हथेली के बीच में तिल का होना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसे जातक बेहद धनवान, भाग्यवान और जीवन में सफल होते हैं. मान्‍यता है कि जिनके हाथ में तिल होता है उनके पास पैसों को लेकर कभी तंगी नहीं होती है. इसलिए अगर आपके हथेली के बीच तिल है, तो खुश हो जाइए.

बाईं आंख के नीचे तिल

जिस व्‍यक्ति के बाईं आंख के नीचे तिल होता है वो बहुत बुद्धिमान होता है. माना जाता है कि ऐसे लोग अपनी बुद्धिमता से आने वाली सारी बाधाओं को पार कर जीवन में सफल होते हैं. इसके अलावा ऐसे व्यक्तियों का दिल साफ होता है और वो किसी के लिए दिमाग से नहीं, बल्कि दिल से सोचते हैं. इसी के चलते कई बार इन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है.

भौंहों के बीच में तिल

शास्त्र की मानें तो जिन लोगों के दोनों भौंहों के ठीक बीच में तिल होता है, वे जीवन के हर काम में सफल होते हैं. इसके अलावा वे दिमाग के बहुत तेज और बुद्धिमान माने जाते हैं. मान्‍यता है कि ये लोग अपने अच्छे व्यवहार की वजह से हर किसी का दिल जीत लेते हैं.

ये भी पढ़ें :- Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी मंदिर में बार-बार पर्दा लगाने का क्या है रहस्य? जानिए…

 

 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This