Magh Purnima 2024 Date: हिंदू धर्म में स्नान-दान के दृष्टिकोण से माघ माह का विशेष महत्व है. इस पूरे माह पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है. वहीं, माघ माह की पूर्णिमा के दिन संगम स्नान का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग माघ माह की पूर्णिमा के दिन संगम स्नान करते हैं, उन्हें सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है.
माघ माह की पूर्णिमा कल
दरअसल, माघ माह की पूर्णिमा तिथि 23 फरवरी को दोपहर 3.33 मिनट पर शुरु हो रही है. पूर्णिमा तिथि का समापन अगले दिन 24 फरवरी को शाम 5.59 मिनट पर हो रहा है. हिंदू धर्म में उदयातिथि सर्वमान्य होती है. ऐसे में माघ माह की पूर्णिमा 24 फरवरी को मनाई जाएगी और इसी दिन संगम समेत सभी पवित्र नदियों में स्नान किया जाएगा.
जानिए इस दिन संगम स्नान का महत्व
पौराणिक मान्यतानुसार माघ माह की पूर्णिमा के दिन भगवान श्री हरि विष्णु संगम में विचरण करते हैं. ऐसे में इस दिन संगम के जल का स्पर्श मात्र भी मनुष्य को वैकुण्ठ लोक की प्राप्ति देता है. इस दिन स्नान के अलावा संगम किनारे दान का विशेष महत्व है. बता दें कि अगर आप इस दिन संगम नहीं जा सकते हैं तो अपने घर के आस-पास स्थित पवित्र नदी में भी स्नान कर पुण्य फल प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Braj Ki Holi 2024: इस दिन शुरू होगा मथुरा-वृंदावन में रंगोत्सव, जानिए लट्ठमार से लड्डू होली तक की लिस्ट
ब्राह्मणों का लें आशीर्वाद
आपको बता दें कि माघ पूर्णिमा के दिन संगम ही नहीं बल्कि किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने का बहुत महत्व होता है. यदि आप किसी नदी में ना जा पाएं तो इस दिन घर में गंगाजल नहाने के पानी में डाल कर स्नान करें. स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य जरुर दें. साथ ही ऊं नमो नारायणाय नम: मंत्र का जाप अवश्य करें. इस दिन फल, गुड़, घी, वस्त्र, अनाज का दान जरुर करें. साथ ही जरुरतमंदों को जरुरत की चीजें दें और ब्राह्मणों को भोजन कराएं और उनका आशीर्वाद लें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)