Maha Shivratri 2025: करियर-कारोबार में चाहिए तरक्की, तो महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें ये चमत्कारी उपाय

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Shivratri 2025 Upay: हर साल फाल्‍गुन माह के कृष्‍ण पक्ष की चतु‍र्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. यह पर्व भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है. महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखकर भोलेनाथ और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है. फाल्गुन माह के अतिरिक्त हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. लेकिन फाल्‍गुन माह की शिवरात्रि की विशेष महत्‍व है.

ज्‍यादातर लोग भोलेनाथ को प्रसन्‍न करने के लिए महाशिवरात्रि का व्रत रखते हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र की मानें तो इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना शुभ होता है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक करने से सारे रोगों से मुक्ति भी मिलती है. महाशिवरात्रि के लिए उपाय करने का भी विधान है. ऐसे में आज के लेख में हम जानेंगे कि महाशिवरात्रि के दिन ऐसे कौन-कौन से उपाय करें, जिससे नौकरी और कारोबार में सफलता हासिल हो.

जरूर करें ये उपाय
अगर आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के पंचाक्षर अनुलोम और विलोम मंत्रों का जाप करते हैं तो शीघ्र ही भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. साथ ही लक्ष्मी माता भी प्रसन्न होती हैं और धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन सवा लाख पंचाक्षरी मंत्र का जाप करने से धन आगमन के नए मार्ग खुलते हैं. मान्‍यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पीला अथवा लाल रंग का आसन बिछा कर श्वेत वस्त्र धारण करना चाहिए. भगवान शिव के सामने घी या तेल का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक समस्‍या से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

इस मंत्र का करें जाप
ज्योतिष शास्‍त्र की मानें तो महाशिवरात्रि के दिन चार पहर में भगवान शिव की पूजा की जाती है. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन सुबह, शाम, दोपहर और रात में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना विशेष फलदायी है. साथ ही इस दिन शिव जी को अलग-अलग पदार्थ जैसे- शहद, दूध, गंगाजल, दही और घी से अभिषेक करना चाहिए. कहते हैं कि जो लोग इन चीजों से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं, उन्हें भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है.

वहीं जो लोग नौकरी या कारोबार में प्रमोशन चाहते हैं, उन्‍हें महाशिवरात्रि के दिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए. शिव जी को जल, दूध, दही, शहद, घी और शक्कर चढ़ाना चाहिए. उसके बाद कम से कम 108 बार ओम नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से नौकरी और कारोबार में आ रही किसी भी तरह की परेशानियां दूर हो जाती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This