Mahashivratri 2024: आज देश भर में महाशिवरात्रि का महा पर्व मनाया जा रहा है. इस महापर्व पर काशी की नगरी में भक्तों की भारी भीड़ लग गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर में आधी रात से ही भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला है. यहां भोर से ही हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भोर में ही बाबा का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं ने सभी पांचों प्रवेश द्वारों पर लंबी-लंबी कतारें लगा ली हैं. भक्तों की कतार कम होने का नाम नहीं ले रही.
काशी में बम बम की गूंज
आज काशी का हर कोना हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार की भोर में खुला है. अब मंदिर के कपाट शनिवार की रात में शयन आरती के बाद ही बंद होंगे. हालांकि बीच-बीच में श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन करते रहेंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Security heightened in Varanasi on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/CY4VCzXs87
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2024
आज महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं. बाबा का दर्शन करने पहुंचे किसी भी भक्त को कोई परेशानी ना हो इसका खास ध्यान रखा गया है. मंदिर परिसर में पहुंचे वृद्ध, अशक्त एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा व व्हील चेयर की मदद से बाबा के दरबार में लाया जा रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Huge rush of devotees at Kashi Vishwanath temple in Varanasi, on the occasion of #MahaShivaratri pic.twitter.com/3qosUL3u5K
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2024
शिवालयों में भक्तों की भारी कतार
जानकारी दें कि न केवल काशी विश्वनाथ बल्कि देश के हर एक शिवालय में शिव भक्तों की कतार सुबह से ही नजर आ रही है. शिव भक्त लगातार मंदिरों में पहुंंच रहे हैं. सभी शिवालयों को फूलों और माला से सजाया गया है. शिव भक्त अपनी मनोकामना बाबा से कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि का पर्व आज, मनचाही सफलता पाने के लिए करें महादेव के इन नामों का जाप