Mahashivratri 2024: काशी के हर कोने में बम बम की गूंज, विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की लंबी कतार

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahashivratri 2024: आज देश भर में महाशिवरात्रि का महा पर्व मनाया जा रहा है. इस महापर्व पर काशी की नगरी में भक्तों की भारी भीड़ लग गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर में आधी रात से ही भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला है. यहां भोर से ही हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भोर में ही बाबा का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं ने सभी पांचों प्रवेश द्वारों पर लंबी-लंबी कतारें लगा ली हैं. भक्तों की कतार कम होने का नाम नहीं ले रही.

काशी में बम बम की गूंज

आज काशी का हर कोना हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार की भोर में खुला है. अब मंदिर के कपाट शनिवार की रात में शयन आरती के बाद ही बंद होंगे. हालांकि बीच-बीच में श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन करते रहेंगे.

आज महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं. बाबा का दर्शन करने पहुंचे किसी भी भक्त को कोई परेशानी ना हो इसका खास ध्यान रखा गया है. मंदिर परिसर में पहुंचे वृद्ध, अशक्त एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा व व्हील चेयर की मदद से बाबा के दरबार में लाया जा रहा है.

 

शिवालयों में भक्तों की भारी कतार

जानकारी दें कि न केवल काशी विश्वनाथ बल्कि देश के हर एक शिवालय में शिव भक्तों की कतार सुबह से ही नजर आ रही है. शिव भक्त लगातार मंदिरों में पहुंंच रहे हैं. सभी शिवालयों को फूलों और माला से सजाया गया है. शिव भक्त अपनी मनोकामना बाबा से कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि का पर्व आज, मनचाही सफलता पाने के लिए करें महादेव के इन नामों का जाप

Latest News

UP: सड़क हादसे में फेमस सिंगर रूमाना खान की मौत, जा रही थी परिवार संग

UP: यूपी के हापुड़ से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की देर रात हापुड़ रोड...

More Articles Like This