Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पूजा में क्या-क्या सामग्री करें शामिल? यहां देखें पूरी लिस्ट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MahaShivratri 2024 Puja Samagri List: महाशिवरात्रि हिंदुओं का खास त्‍योहार माना जाता है. यह त्‍योहार हर साल फाल्‍गुन माह के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024, दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा. शिवपुराण के अनुसार इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि इसी तिथि पर पर महादेव धरती पर शिवलिंग के रूप में विराजे.

ऐसे में महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती का विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन व्रत रखने से भगवान भोलेनाथ अति शीघ्र प्रसन्‍न होते हैं. जो लोग महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा करते हैं, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ज्‍योतिष के अनुसार, भगवान शिव की पूजा में कुछ विशेष सामग्रियों को अवश्‍य शामिल करना चाहिए. चलिए जानते हैं महाशिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा में शामिल होने वाली सामग्रियों के बारे में…

महाशिवरात्रि 2024 पूजा सामग्री

  • भोलेनाथ की तस्वीर या छोटा शिवलिंग,
  • बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, फूलों की माला
  • शमी के पत्ते
  • कमल और सफेद फूल
  • गंगाजल, महादेव के लिए वस्त्र
  • गाय का दूध, दही, शक्कर
  • जनेऊ, चंदन, केसर, अक्षत्
  • छोटी इलायची, इत्र, लौंग, पान, सुपारी
  • शहद, बेर, मौसमी फल, खस
  • भस्म, मौली, रक्षा सूत्र, अभ्रक, कुश का आसन
  • महाशिवरात्रि व्रत कथा, शिव चालीसा, शिव आरती की पुस्तक
  • ठंडाई, भोग के लिए हलवा, लस्सी, मालपुआ आदि
  • पूजा के बाद हवन सामग्री
  • रत्न, परिमल द्रव्य, आभूषण
  • माता पार्वती के लिए श्रृंगार सामग्री, साड़ी
  • दान के लिए वस्त्र, कंबल, अन्न, गुड़, घी, फल आदि
  • आरती के लिए गाय का घी, दीपक, कपूर

इन बातों का विशेष ध्‍यान रखें

इस बात का खास ध्‍यान रखें कि पूजा में इस्‍तेमाल किए जाने वाली सभी सामग्री पवित्र होनी चाहिए. पूजा की सामग्री को बिना स्‍नान किए स्‍पर्श न करें. साथ ही पूजा में प्रसाद स्‍वरुप चढ़ाए जाने वाले फल साफ पानी से जरूर धो लें.

ये भी पढ़ें :- Astrology For Shivling: इन लोगों को भूलकर भी घर में नहीं स्थापित करना चाहिए शिवलिंग, बन सकता है विनाश का कारण

 

Latest News

योगी सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित युवा उद्यमी काशी में गंगा में फ्लोटिंग स्क्रीन का करेंगे संचालन

Varanasi: सनातन के आस्था का केन्द्र काशी पुरे विश्व को धर्म ,अध्यात्म और संस्कृति का संदेश देती है। दिव्य...

More Articles Like This