Mahashivratri 2025 Daan: भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) का त्योहार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. मान्यताओं के अनुसार इसी दिन महादेव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन शिवभक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं. शास्त्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन कुछ चीजों का दान करना काफी शुभ होता है. आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर किन चीजों का दान करना चाहिए…
महाशिवरात्रि पर करें इन चीजों का दान
घी का दान
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन महादेव को घी का लेप लगाना चाहिए. इससे वह प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा इस दिन अगर आप घी का दान करते हैं तो आपके ऊपर आया संकट टल सकता है. इसके साथ ही घर में किसी भी तरह की परेशानी या नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी.
दूध का दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव का दूध से अभिषेक करना बेहद शुभ होता है. जो इंसान महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर दूध का दान करता है, उसकी कुंडली में कमजोर चंद्र मजबूत हो जाते है. इसके साथ ही उस व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है.
काले तिल का दान
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर काले तिल का दान जरूर करना चाहिए. काले तिल के दान से पितृ प्रसन्न होते हैं और कुंडली में बना पितृ दोष भी दूर हो जाता है. माहशिवरात्रि पर काले तिल का दान करने से आपके रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं.
वस्त्रों का दान
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन जरूरतमंद व्यक्ति को वस्त्रों का दान करना चाहिए. इससे आपके जीवन में आ रही आर्थिक तंगी दूर होगी, घर में धन का आगमन होगा. साथ ही कर्ज से छुटकारा मिलता है और भगवान शिव का आशीर्वाद भी मिलेगा.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि