March Vrat or Tyohar List 2024: शुक्रवार से मार्च महीने की शुरुआत हो रही है. मार्च का महीना हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए बहुत खास रहने वाला है. क्योंकि इस महीने हिंदूओं के त्यौहार महाशिवरात्रि और होली समेत कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ रहे हैं. वहीं, इस महीने मुस्लिम धर्म के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत भी मार्च महीने में होने वाली है. ऐसे में आइए जानते मार्च महीने में पड़ने वाले व्रत त्यौहारों की पूरी लिस्ट…
इस वजह से खास है मार्च का महीना
मार्च महीने की शुरुआत हिंदू धर्म के फाल्गुन महीने से शुरू हो रही है. ऐसे में इस महीने महाशिवरात्रि, फुलेरा दूज, विजया एकादशी, होलिका दहन, आमलकी एकादशी, सीता जयंती आदि बड़े व्रत-त्योहार आएंगे. वहीं, इसके अलावा मार्च के दूसरे सप्ताह में इस्लाम धर्म के पवित्र माह रमजान की शुरुआत भी हो रही है. ऐसे में मार्च का महीना हिंदू और मुस्लिम धर्म दोनों को मानने वालों के लिए बहुत खास रहने वाला है.
देखिए मार्च महीने के व्रत त्यौहारों की लिस्ट
1 मार्च – यशोदा जयंती
3 मार्च – कालाष्टमी – इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा होती है .
4 मार्च – जानकी जयंती – इस दिन को भगवान राम की पत्नी माता सीता के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाएगी.
5 मार्च – महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती मनाई जाएगी.
6 मार्च – विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
7 मार्च – वैष्णव विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
8 मार्च – महाशिवरात्रि- इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाहोत्सव मनाया जाेगा.
10 मार्च – फाल्गुन अमावस्या : मान्यता के अनुसार इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा की जाती हैं.
11 मार्च – रजमान के पाक महीने की शुरुआत भी मार्च में हो रही है. (हालांकि, चांद दिखने के हिसाब से तारीख में बदलाव भी हो सकता है)
12 मार्च – फुलैरा दूज – इस दिन का महत्व होली की तरह ही है. माना जाता है इस दिन मथूरा में फूलों की होली खेली जाती है.
14 मार्च – मीन संक्रांति
15 मार्च – स्कंद षष्ठी – स्कंद षष्ठी व्रत रखा जाएगा.
17 मार्च – मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत
20 मार्च – आमलकी एकादशी का व्रत
21 मार्च – नरसिंह द्वादशी का व्रत
22 मार्च – प्रदोष व्रत –
24 मार्च – होलिका दहन
25 मार्च – होली – होली रंगों का और हंसी-खुशी का त्योहार है. होली हिंदूओं का प्रमुख त्योहार है.
29 मार्च – रंग पंचमी
ये भी पढ़ें- Dhan Labh Ke Sanket: घर से निकलते वक्त इन चीजों का दिखना होता है शुभ, धन आगमन का है संकेत
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)