Money in dream meaning: धन से जुड़े कुछ सपने होते हैं बेहद शुभ, तगड़ा लाभ करता है जातक

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Money in dream meaning: सोते समय सपनों का आना हमारे जीवन की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. जागते और सोते वक्त देखे गए सपने हर किसी के भविष्य के अभिन्न हिस्सा होते हैं. स्वन शास्त्र के (Swapna Shastra) अनुसार, हर सपने हमें शुभ और अशुभ संकेत देते हैं. जो हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं से जुड़े होते हैं. कुछ सपने बहुत शुभ होते हैं, जिन्हें देखने से जातक को तगड़ा लाभ मिलता है. हर किसी की इच्छा होती है कि वो खूब पैसे कमाए. कई बार वो अपने सपने में खुद को अमीर बनते देखता है या धन-दौलत से जुड़े सपने देखता है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि सपने में नोट या धन देखना क्या संकेत देते हैं…

किस्मत चमका देते हैं ये सपने

सपने में सिक्‍के देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई जातक अपने सपने में सिक्‍के या सिक्‍कों की खनकने की आवाज सुनता है, तो ये बेहद ही शुभ संकेत देता है. इन सपनों का मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ होगा और इनकम में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Dream Meaning: सपने में दिख जाएं ये 4 चीजें, तो समझिए चमकने वाली है किस्मत, जानिए सपनों का मतलब

सपने में नोट देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में नए नोट दिखते हैं तो, ये बेहद ही लाभकारी होता है. इन सपनों को देखने वाले जातक को भविष्य में धन लाभ होने वाला है. जल्द ही उसे अपार धन की प्राप्ति होगी और उसे आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलेगा.

पैसों का ढेर देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई जातक अपने सपने में पैसों का ढेर देखता है, तो उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. ये सपना संकेत देता है कि, भविष्य में जातक खूब कमाई करने वाला है. उसके उधार दिए गए पैसे भी वापस मिल जाएंगे.

पैसे की खेती देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में पैसे की खेती दिखे तो, ये संकेत देता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हैं. उनकी कृपा से जल्द ही आपकी तिजोरी भरने वाली है. सपने में पेड़ों पर लगे नोट भी देखना बेहद शुभ होता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version