Money Plant Tips: अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अक्सर लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं. पेड़-पौधे वातावरण को शुद्ध करने के साथ ही कई बीमारियों को ठीक करने में भी सहायक होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका हमारे जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार (Vastu Tips For Plants) कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जो हमारे जीवन में सकारात्मक्ता प्रदान करते हैं. इन्हीं शुभ पौधे में से एक है मनी प्लांट. माना जाता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि आती है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में मनी प्लांट को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से घर में बरकत बढ़ती है. आइए जानते हैं…
मनी प्लांट में बांध दें ये चमत्कारी चीज
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाने से सफलता के सभी द्वार खुल जाते हैं. साथ ही घर के लोगों की आय बढ़ती है. वास्तु में इसे लेकर ये नियम बताए गए हैं कि, मनी प्लांट में लाल रंग का रेशमी धागा या रिबन बांधने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. आप कलावा भी बांध सकते हैं. इसके अलावा आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए आप शुक्रवार के दिन मनी प्लांट की जड़ों में लाल रंग का धागा बांध दें. इससे तेजी से उन्नती होती है. साथ ही इस उपाय से जीवन की हर तरह की बाधाएं दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Plants: घर में भूलकर भी न लगाएं ये 5 पौधे, वरना छिन जाता है परिवार का सुख-चैन
घर में मनी प्लांट लगाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
- घर में मनी प्लांट लगाते समय दिशा का खास ख्याल रखें. कभी भी इस पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में न लगाएं.
- प्लास्टिक की बोतल या प्लास्टिक के गमले में मनी प्लांट ना लगाएं.
- मनी प्लांट को मिट्टी के गमले या कांच की बोतल में ही लगाएं.
- भूलकर भी इसकी बेल को जमीन में ना फैलने दें. हमेशा ध्यान रखें कि उसकी बेल ऊपर की तरफ जाए.
- जब मनी प्लांट की बेल ऊपर जाती है तो घर में तरक्की होती है.
- शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में कच्चा दूध मिश्रित पानी डालें.
- इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और कभी भी घर में धन-दौलत की कमी नहीं होती.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)