Morning Mantra: सुबह उठते ही करें इन मंत्रों का जाप, अच्छा दिन गुजरने के साथ बनेंगे सारे काम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Benefits of Mantra Jaap: कहते हैं कि अगर सुबह की शुरुआत अच्‍छी हो तो पूरा दिन बेहतर गुजरता है. इसलिए इस दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसके सुबह की शुरुआत अच्छी हो, जिससे उसका पूरा दिन अच्‍छे से गुजरें. वहीं हिंदू धर्म में सुबह उठकर सबसे पहले अपने इष्‍ट देव को नमस्‍कार करने की परंपरा है.

हाथ जोड़कर अपने इष्‍ट की प्रार्थना करने से दिन तो अच्‍छा गुजरता ही है साथ ही किए गए कार्यों में सफलता भी मिलती है. इसके लिए शास्त्रों में कुछ मंत्रों का वर्णन किया गया है. ये मंत्र न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्व रखते हैं, बल्कि इसका स्‍वास्‍थ्‍य पर भी सकारात्मक असर होता है. तो चलिए जानते हैं कुछ मंत्रों के बारे में, जिसका जप करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

ॐ का जाप

ओम मंत्र का जप बहुत ही सरल और काफी असरदार मंत्र है. ऐसे में अगर आप सुबह उठते ही इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपके जीवन की कोई भी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं. सेहत की दृष्टि से भी ओम का जाप बेहतर माना जाता है.

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।।

गायत्री मंत्र को भी हिंदू धर्म में बहुत ही शाक्तिशाली मंत्र माना गया है. ऐसे में अगर आप अपने दिन की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ करते हैं, तो इससे आपको जीवन में बहुत-से लाभ देखने मिल जाएंगे.

महामृत्युंजय मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

देवाधिदेव महादेव को समर्पित महामृत्युंजय मंत्र एक बहुत ही असरदार मंत्र माना जाता है. इस मंत्र में अकाल मृत्यु को टालने की क्षमता है. ऐसे में आप सुबह-सुबह महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करके महादेव की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

विष्णु जी का मंत्र

ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय।।

ॐ श्री विष्णवे च विह्महे वासुदेवाय धीमहि।

तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्।।

सुबह विष्णु जी के इस मंत्र का जाप करने से आपको भगवान नारायण की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही आपका पूरा दिन भी अच्छे से गुजरता है.

ये भी पढ़ें :- Gulab Jal: गुलाब जल के साथ करें इन चीजों का इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा प्रा‍कृतिक निखार

 

More Articles Like This

Exit mobile version