Vastu Tips: घर में लगाने जा रहे हैं नए साल का कैलेंडर, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना पूरा साल हो सकता है खराब!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vastu Tips: नया साल की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. ज्‍यादातर लोग नए साल के मौके पर नए काम शुरु करते हैं. इस दौरान कुछ घरों में पूजा-पाठ का आयोजन भी होता है. इस दिन लोग अपने घर की साज-सज्जा व समान के रख-रखाव का भी खास ख्‍याल रखते हैं. मान्‍यता है कि इस दिन घर की सफाई करने से पूरे साल घर में बरकत होती है. इस दौरान लोग अपने घरों से पुराने कैलेंडर को हटाकर नए कैलेंडर को लगाते हैं.

जिससे नव वर्ष में आने वाले सभी त्योहारों से परिचित रहा जा सके. लेकिन, क्या आपको मालूम है यदि कैलेंडर को वास्तु के मुताबिक लगाया जाए, तो इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि नए साल के कैलेंडर को लगाते समय वास्तु के किन नियमों का पालन करना चाहिए.

नए साल के कैलेंडर को लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप अपने घर में नए साल का कैलेंडर लगाने जा रहे हैं तो उससे पहले पुराने कैलेंडर को हटा दें. पूराने कैलेंडर को हटाने के बाद ही दीवार पर 2024 के नए कैलेंडर लगाए. वास्तु के मुताबिक, घर में पुराना कैलेंडर लगे रहने से आपकी तरक्की और जीवन पर इसका असर पड़ सकता है.
  • नए साल के कैलेंडर को हमेशा घर की उत्तर पश्चिम या पूर्वी दीवार पर ही लगाएं. गलती से भी कैलेंडर को दक्षिण दिशा में न लगाएं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे घर के मुखिया की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
  • अगर आप घर में तस्वीरों वाला कैलेंडर लगा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि कैलेंडर पर तस्वीर सकारात्मकता का संदेश देने वाली ही हो. कभी भी हिंसक जानवर, दुखी चेहरे वाले कैलेंडर को घर में नहीं लगाएं. इससे आपका पूरा साल खराब हो सकता है.
  • वास्तु के अनुसार कभी भी कैलेंडर को घर के मुख्य दरवाजे पर नहीं लगाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे आपकी तरक्की के सारे रास्ते बंद हो सकते हैं.
  • कभी भी नए साल के कैलेंडर को दरवाजे के पीछे नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ होता है. इसलिए सही दिशा में ही कैलेंडर लगाने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़े: Vastu Tips For Business: कारोबार में होगा मनचाहा मुनाफा, सिर्फ करना होगा ये आसान उपाय

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This