New Year 2025 Vastu Tips: चंद दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है. हर किसी की यही इच्छा होती है कि आने वाला नया साल नया संकल्प, नई उमंग, नया एहसास और नई खूबसूरती लेकर आए. इस मौके पर लोग सुख-समृद्धि के लिए घरों में पूजा-पाठ का आयोजन करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल पर कुछ चीजों को घर में लाने से धन-संपदा के साथ-साथ खुशहाली का वास होता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आने वाला साल पारिवारिक, आर्थिक जीवन के लिए शुभ रहे, तो घर में इन चीजों को जरूर लाएं. चलिए जानते हैं कि वो चीजें कौन सी हैं…
चांदी का कछुआ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नव वर्ष शुरू होने से पहले घर में चांदी का कछुआ लाना बहुत शुभ माना जाता है. कछुआ समृद्धी का प्रतीक होता है. ऐसे में इसे खरीदकर घर में लाने से किस्मत खुल जाती है और सालभर सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.
शंख
सनातन धर्म में शंख को पवित्र और पूजनीय माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल से पहले घर में शंख लाने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती हैं. साथ ही जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. नियमित शंख की पूजा करें और पैसे रखने वाली जगह या तिजोरी में इसे रख दें.
मोर पंख
घर में मोर पंख रखना बेहद शुभ होता है. मोर पंख श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय है साथ ही इसे मां लक्ष्मी का भी प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नया साल शुरू होने से पहले इसे लाने से शुभ परिणाम मिलते हैं. मान्यता है कि घर में मोर पंख रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ये बहुत चमत्कारिक होता है. इसे घर में रखने से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
तुलसी
सनातन धर्म में तुलसी को बेहद शुभ माना जाता है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां मा लक्ष्मी वास करती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल पर घर में तुसली का पौधा लाने से कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)