New Year 2025 Upay: नए साल पर करें ये खास उपाय, धन-सुख से भरा रहेगा पूरा साल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Year 2025 Upay: कुछ ही दिनों में नए साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि आने वाला यह साल नई उम्मीद, खुशियां और नई ऊर्जा लेकर आए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल की शुरूआत में देवी-देवताओं की पूजा के साथ-साथ कुछ खास उपाय को करने से मनुष्य का पूरा साल धन-सुख से भरा होता है. ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को अपनाने से सालभर मां लक्ष्मी अपनी कृपा बनाई रहती हैं. आइए जानते हैं कि इन खास उपायों के बारे में

नए साल पर करें ये अचूक उपाय

सूर्य देव को जल चढ़ाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल की शुरूआत सूर्य देव को अर्घ्य देने से करनी चाहिए. हिंदू धर्म में ये बेहद ही शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से सालभर व्यक्ति को धन-संपदा की कमी नहीं होती. साथ ही समाज में उसका मान-सम्मान बढ़ता है. सूर्य देव को जल अर्पित करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

महादेव का जाप करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुख-समृद्धि के लिए अपने साल की शुरुआत महादेव की जाप से करें. आप तांबे के लोटे में जल, अक्षत और बेलपत्र डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें. जल चढ़ाते वक्त ‘ऊं महादेवाय नम:’ का जाप करें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर के सभी संकट मिट जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Merry Christmas 2024: क्रिसमस के दिन क्यों मोजे लटकाने का है चलन? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

बेलपत्र का पौधा लगाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल के पहले दिन बेलपत्र का पेड़ लगाएं. माना जाता है कि जिस भी घर में ये पेड़ होता है वहां भगवान शिव का वास होता है. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. ध्यान रहे कि बेलपत्र का पेड़ घर की उत्तर दिशा में लगाएं. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.

घर में लाएं ये चीजें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल के पहले दिन घर में पीतल का हाथी, एकाक्षी नारियल, दक्षिणावर्ती शंख स्थापित करें. आप इन चीजों को कार्यस्थल पर भी स्थापित कर सकते हैं. नौकरी-व्यापार में इनका शुभ प्रभाव पड़ता है. साथ ही घर में मौजूद ग्रह दोष भी खत्म होते हैं.

ये भी पढ़ें- Christmas Tree: कब और कहां से शुरू हुई क्रिसमस ट्री की परंपरा? जानिए इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Latest News

कनाडा को फेल कर दिया, अब जाओ… ट्रूडो के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पीएम ट्रूडो पर पद से इस्तीफा देने...

More Articles Like This

Exit mobile version