Palm Personality Test: हाथों के आकार में छिपा है आपके पर्सनैलिटी का राज, जानिए अपना स्वभाव

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 Palm Personality Test: हर व्यक्ति अलग-अलग पर्सनैलिटी के होते हैं. लोग उनके बातचीत के तरीके, रहन-सहन, स्वभाव आदि के जरिए व्‍यक्तित्‍व का पता लगा लेते हैं. हालांकि ये जरूरी नहीं हैं. आज के जमाने में आप किसी के बर्ताव से उसकी असलियत का सही अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. अगर आपको किसी के व्‍यक्तित्‍व के बारे में जानता है तो आप उसके शरीर के कुछ अंगों के द्वारा पता कर सकते हैं.

आप स्‍वयं के भी कुछ अंगों के आकार या लकीरों और चिह्नों के आधार पर अपने बारे में जान सकते हैं. शास्‍त्र में इसका विस्‍तृत वर्णन है. इसी कड़ी में आज हथेली की बनावट के बारे में बताने जा रहें है. हमारे हाथ के आकार पर्सनैलिटी को बयां करते हैं. हस्‍तरेखा शास्‍त्र में हाथों के चार प्रकार होते हैं जिन्हें वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल कहा जाता है. तो आइए हाथ के आकार के आधार पर जानते हैं आपके व्‍यक्तित्‍व का राज…

पृथ्वी

जिस व्‍यक्ति की हथेली का आकार चौकोर होता है उसे पृथ्वी कहा जाता है. इस तरह के लोगों की हाथों की उंगलियां छोटी होती है. ऐसे व्‍यक्ति इरादों के पक्के होते हैं. अगर ये किसी लक्ष्य को ठान लेते हैं तो उसे पूरा करने पर ही मानते हैं. इनमें लीडरशिप क्वालिटी काफी अच्छी होती है. ये वफादार किस्‍म के लोग होते हैं.

वायु

जिन लोगों की हथेली चौकोर और उंगलियां लंबी होती है, इस तरह के हाथ को वायु कहा जाता है. वायु हाथ वालों का स्वभाव पृथ्वी से बिल्कुल उल्‍टा होता है. ऐसे हाथ वाले लोग ज्यादा मेहनत करना पसंद नहीं करते. इन्हें आरामदायक जीवन जीना अच्छा लगता है. इनको गुस्‍सा बहुत जल्‍दी आता है. साथ ही इन पर भरोसा करना थोड़ा कठिन होता है.

वायु हाथ वाले लोग अक्सर अपनी त्वरित बुद्धि, बुद्धिमत्ता और अपने विचारों को स्पष्ट और प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने की प्राकृतिक क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उनकी जान पहचान समझदार लोगों से होती है. इनके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती, लेकिन ये उसका सही इस्‍तेमाल नहीं करते हैं.

अग्नि

जिनकी हथेली आयातकर शेप में होती है और उंगलियां मध्यम आकार की होती हैं उसे अग्नि कहा जाता है. यह लोग थोड़े गुस्सैल स्‍वभाव के होते हैं. छोटी-छोटी बातों पर इन्हें गुस्सा आ जाता है. इनको अपनी निजी जिंदगी लोगों के साथ शेयर करना पसंद नहीं होता. इनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही अच्छी होती है. अग्नि हाथ वाले लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं और किसी के कहे अनुसार काम करना इन्‍हे बिल्‍कुल पसंद नहीं होता. इनका व्यक्तित्व आकर्षक करने वाला होता है. ये स्पष्टवादी होते हैं.

जल

हाथ की हथेली सपाट और उंगलियां लंबी हो तो उसे जल कहा जाता है. इस तरह के हाथ वाले लोग काफी भावनात्मक और संवेदनशील प्रवृत्ति के माने जाते हैं. छोटी-छोटी बातों को ये अपने दिल पर ले लेते हैं. ये भावनाओं में बहकर किसी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ये साफ दिल के इंसान होते हैं और ये कभी भी किसी का बुरा नहीं चाहते. यदि मुसीबत में फंसा कोई पराया व्यक्ति भी इनसे मदद मांगे तो ये उसकी मदद करने में पीछे नहीं हटते.

ये भी पढ़ें :- Kharmas 2024: शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर लग जाएगी ब्रेक, जानिए कब शुरू हो रहा खरमास

(Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version