07 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 07 जनवरी, दिन मंगलवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…
यह भी पढ़े: Horoscope: करियर-कारोबार में इन 4 राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए अपना राशिफल
07 जनवरी, मंगलवार का पंचांग (Panchang 07 January 2025)
07 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और मंगलवार का दिन है. अष्टमी तिथि मंगलवार शाम 04:27 मिनट तक रहेगी. 07 जनवरी को रात 11:16 मिनट तक शिव योग रहेगा. शिव का अर्थ होता है- शुभ। शिव योग शुभ योगों की श्रेणी में आता है. इस योग में किए गए सभी कार्यों में, विशेषकर कि मंत्र प्रयोग में सफलता मिलती है. शिव योग में यदि प्रभु का नाम लिया जाए तो शुभ फलदायक साबित होता है. साथ ही मंगलवार शाम 05:50 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा.
यह भी पढ़े: Ekadashi 2025 Date: साल 2025 में कब-कब किया जाएगा एकादशी का व्रत, नोट कर लें सही डेट
07 January 2025 का शुभ मुहूर्त
-
पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि– 7 जनवरी 2025 को शाम 04:27 मिनट तक
-
शिव योग– 7 जनवरी 2025 को रात 11:16 मिनट तक
-
रेवती नक्षत्र– 7 जनवरी 2025 को शाम 05:50 मिनट तक.
यह भी पढ़े: आस्तिक हो या नास्तिक सबको है ज्ञान की आवश्यकता: दिव्य मोरारी बापू
राहुकाल का समय
-
दिल्ली- दोपहर बाद 03:03 से शाम 04:21 तक
-
मुंबई- दोपहर बाद 03:30 से शाम 04:53 तक
-
चंडीगढ़- दोपहर बाद 03:03 से शाम 04:19 तक
-
लखनऊ- दोपहर 02:50 से शाम 04:09 तक
-
भोपाल- दोपहर बाद 03:08 से शाम 04:28 तक
-
कोलकाता- दोपहर 02:25 03:46 तक
-
अहमदाबाद- दोपहर बाद 03:27 से शाम 04:48 तक
-
चेन्नई- दोपहर बाद 03:06 से शाम 04:31 तक
यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: किस दिन से हो रही महाकुंभ की शुरूआत? क्या हैं शाही स्नान की प्रमुख तिथियां, यहां जानिए
सूर्य और चंद्रमा का समय
-
सूर्योदय – 7:13 AM
-
सूर्यास्त – 5:52 PM
-
चन्द्रोदय – Jan 07 12:16 PM
-
चन्द्रास्त – Jan 08 1:21 AM