31 December 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 31 दिसंबर, दिन मंगलवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…
31 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग (Panchang 31 December 2024)
31 दिसंबर को पौष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि मंगलवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि मंगलवार देर रात 03:22 मिनट तक रहेगी. 31 दिसंबर को शाम 06:59 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा. साथ ही मंगलवार रात 12:04 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से 20वां पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है. इस नक्षत्र के स्वामी शुकाचार्य हैं. अतः पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में शुक्राचार्य की आराधना करनी चाहिए. साथ ही इस नक्षत्र में जल की उपासना भी बतायी गई है और जल के देवता वरुण देव हैं. अतः इस दिन जल के व्यर्थ उपयोग से वरूण देव का दोष लगता है.
31 दिसंबर 2024 का शुभ मुहूर्त
- पौष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि– 31 दिसंबर 2024 को देर रात 03:22 मिनट तक
- ध्रुव योग– 31 दिसंबर 2024 को शाम 06:59 मिनट तक
- पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र– 31 दिसंबर को रात 12:04 मिनट तक
राहुकाल का समय
- दिल्ली- दोपहर 02:59 से शाम 04:16 तक
- मुंबई- दोपहर बाद 03:26 से शाम 04:49 तक
- चंडीगढ़- दोपहर 02:58 से शाम 04:14 तक
- लखनऊ- दोपहर 02:46 से शाम 04:04 तक
- भोपाल- दोपहर बाद 03:03 से शाम 04:24 तक
- कोलकाता- दोपहर 02:20 – 3:41 तक
- अहमदाबाद- दोपहर बाद 03:23 से शाम 04:43 तक
चेन्नई- दोपहर बाद 03:02 से शाम 04:27 तक
सूर्य और चंद्रमा का समय
- सूर्योदय – 7:12 AM
- सूर्यास्त – 5:47 PM
- चन्द्रोदय – Dec 31 7:32 AM
- चन्द्रास्त – Dec 31 6:13 PM