Paush Month Festival List 2024: पौष का महीना कल से हो रहा है शुरू, नोट कर लें व्रत-त्योहारों की सूची

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paush Month Festival List 2024: पौष महीने का सनातन धर्म में खास महत्व है. इस माह में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. इनमें लोहड़ी व मकर संक्रांति प्रमुख हैं. पंचांग के मुताबिक पौष माह की शुरुआत 27 दिसंबर, 2023 यानि कल से हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं पौष महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों के बारे में…

व्रत-त्योहार की सूची

  • 27 दिसंबर को मंडला पूजा है. वहीं, 30 दिसंबर को अखुरथ संकष्‍टी चतुर्थी है. यह पर्व हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.
  • 03 जनवरी, 2024 को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा उपासना की जाती है.
  • 04 जनवरी, 2024 को कालाष्टमी है. इस दिन काल भैरव देव की पूजा की जाती है.
  • 07 जनवरी, 2024 को सफला एकादशी है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. साल 2024 की पहली एकादशी 07 जनवरी को है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
  • 09 जनवरी को साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत है. यह व्रत हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.
  • 09 जनवरी को साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.
  • 11 जनवरी को पौष अमावस्या है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. साथ ही पितरों का तर्पण और पिंड दान किया जाता है.
  • 14 जनवरी को साल 2024 की पहली चतुर्थी है. इस दिन दुखहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है.
  • 14 जनवरी को लोहड़ी है. यह व्रत हर वर्ष मकर संक्रांति तिथि से एक दिन पूर्व मनाया जाता है.
  • 15 जनवरी को मकर संक्रांति है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन खरमास समाप्त होगा. साथ ही सूर्य देव उत्तरायण होंगे.
  • 16 जनवरी को बिहू है. साथ ही स्कंद षष्ठी भी है.
  • 17 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती है.
  • 18 जनवरी को मासिक दुर्गाष्टमी है. इस दिन आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा की जाती है.
  • 20 जनवरी को मासिक कार्तिगाई है.
  • 21 जनवरी को तैलंग स्वामी जयन्ती है.
  • 21 जनवरी को ही पौष पुत्रदा एकादशी जयंती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
  • 22 जनवरी को कूर्म द्वादशी है.
  • 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस जयंती है.
  • 23 जनवरी को प्रदोष व्रत है. इस दिन भगवान शिव के निमित्त व्रत रख उनकी पूजा की जाती है.
  • 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा है. इस दिन गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान समेत पूजा, जप-तप और दान करने का विधान है. इसके अगले दिन से माघ महीने की शुरुआत होगी.

ये भी पढ़े: New Year 2024 Vastu Tips: नए साल में बदल जाएगी आपकी फूटी किस्मत, बस घर ले आएं ये तस्वीरें

More Articles Like This

Exit mobile version