Paush Purnima 2024 Date: 24 या 25 जनवरी, कब है पौष पूर्णिमा, जानिए सही तिथि और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paush Purnima 2024 Date: हिंदू धर्म में वैसे तो हर माह पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का महत्व है. लेकिन पौष माह के पूर्णिमा का अपना अलग ही महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर, दान-उपदान करने से पुण्य फल मिलता है. इस बार पूर्णिमा तिथि को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति है, कुछ लोगों का कहना है 24 जनवरी तो कुछ लोगों का कहना है कि 25 जनवरी को मनाई जाएगी. ऐसे में आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं कब है पौष माह की पूर्णिमा की सही तिथि…?

कब मनाई जाएगी पौष पूर्णिमा 2024

वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह के पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 जनवरी 2024 की रात 9 बजकर 24 मिनट से हो रही है. तिथि का समापन अगले दिन 25 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 23 मिनट पर होगी. हिंदू धर्म में उदयातिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए पौष माह की पूर्णिमा का व्रत 25 जनवरी को रखा जाएगा और इसी दिन सुबह स्नान-दान किया जाएगा. पूर्णिमा के दिन ब्रम्ह मुहूर्त में गंगा स्नान का विशेष महत्व है.

पौष पूर्णिमा 2024 शुभ योग?

1- रवि योग: सुबह 07:13 बजे से सुबह 08:16 बजे तक
2- गुरु पुष्य योग: 08:16 एएम से 26 जनवरी को 07:12 एएम तक
3- अमृत सिद्धि योग: सुबह 08:16 बजे से अगले दिन सुबह 07:12 बजे तक.
4- प्रीति योग: 07:32 एएम से पूरी रात तक
5- सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन

पौष अमावस्या महत्व  (Paush Purnima 2024 Significance)

हिंदू धर्म पौष माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का काफी महत्व होता है. इस दिन गंगा स्नान, सूर्य देव की पूजा करने और दान का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने के जरुरुतमंदों को जरुरत की चीजें दान करते हैं, उन्हें भगवान श्रीहरि विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन किए गए पूजा पाठ और दान-उपदान कई गुणा अधिक फल मिलता है.

ये भी पढ़ें- Saraswati Puja 2024: बसंत पंचमी कब है, जानिए सही तारीख और सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version