Ram Navami 2024: आज पूरे देश में राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है. आज यानी राम नवमी के पावन अवसर पर राम नगरी अयोध्या में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां पर भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज राम नवमी के पावन अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया. जिसकी तस्वीरें श्री राम जन्मभूमी ट्रस्ट द्वारा साझा की गई है.
आज अयोध्या में राम भक्तों का जमावड़ा लगा है. श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंचे हैं. उनके लिए खास इंतजाम किए गए है.
अयोध्या में सुबह साढ़े तीन बजे से ही रामलला के दर्शन शुरू हो गए हैं. अयोध्या में रामभक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है. क्योंकि 500 सालों बाद पहला मौका है, जब रामलला सरकार अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं.
रामनवमी पर भक्त सुबह से ही लगातार रामलला के दर्शन भी कर रहे हैं, केवल भोग लगाते वक्त थोड़ी देर के लिए पर्दा किया गया. आज रामनवमी के मौके पर मंदिर रात 11 बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान बीच-बीच में भोग और आरती भी होगी.
रामनवमी के मौके पर अयोध्या धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं. दर्शन करने आए भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें: आज दोपहर 12 बजे होगा रामलला का सूर्याभिषेक, 500 वर्ष बाद अयोध्या में दिखेगा अद्भुत नजारा