Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज कल, मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करें ये उपाय

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Phulera Dooj 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्‍गुन मास के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया तिथी को फुलेरा दूज का त्‍योहार मनाया जाता है. इस साल यह त्‍योहार 12 मार्च, मंगलवार को मनाया जाएगा. इस पर्व का हिंदूओं में खास महत्‍व होता है. मुख्य रूप से यह त्‍योहार मथुरा, वृंदावन और उत्तर भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है. फुलेरा दूज भगवान श्रीकृष्‍ण और राधा रानी को समर्पित है. इस दिन श्रीकृष्‍ण-राधा की पूजा-अराधना की जाती है. साथ ही फुलेरा दूज पर फूलों की होली खेली जाती है.

मान्‍यता है इस दिन राधा कृष्‍ण की पूजा अराधना करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. अगर आपके विवाह में देर हो रही है या फिर मनचाहा जीवन साथी पाना चाहते हैं तो इस दिन कुछ उपाय कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं फुलेरा दूज का का शुभ मुहूर्त और अपने प्‍यार को पाने के लिए आप फुलेरा दूज पर क्या उपाय करें.

फुलेरा दूज का शुभ मुहूर्त

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 11 मार्च को सुबह 10:44 बजे से होगी. 12 मार्च को सुबह 07:13 बजे इस तिथि का समापन होगा. ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, फुलेरा दूज का पर्व 12 मार्च को पड़ रहा है. इस दौरान श्री राधा-कृष्ण के पूजा का मुहूर्त 12 मार्च को सुबह 09:32 बजे से दोपहर 02 बजे तक है.

लव लाइफ रहेगी ठीक

अगर आपकी लव लाइफ में कुछ परेशानियां चल रही हैं, तो फुलेरा दूज पर राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण को पीले रंग के फूल और वस्त्र चढ़ाएं.  किशन कन्‍हैया को माखन मिश्री अति प्रिय है, ऐसे में फुलेरा दूज पर कृष्ण जी को माखन मिश्री का भोग जरूर लगाएं. ऐसा करने से आपकी लव लाइफ में प्यार बरकरार रहेगा.

मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अराधना करें. पूजा के बाद एक साफ कागज पर केसर से उस व्यक्ति का नाम लिखें, जिसे आप अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं. इसके बाद इस कागज को श्री राधा-रानी के चरणों में अर्पित करें. मान्‍यता है कि इस उपाय को करने से साधक को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.

ये भी पढ़ें :- Bhajanlal Sarkar: अयोध्या पहुंची भजनलाल सरकार, पूरी कैबिनेट बोली ‘जय श्रीराम’, पूरे होंगे सभी काम

 

Latest News

अमेरिकी मध्यस्थता में खत्म हो सकती है जंग! इजराइली बंधकों को रिहा करेगा हमास

Gaza War: आतंकी संगठन हमास और इजरायल की जंग अभी थमा नहीं है, लेकिन इसके खत्म होने की आहट...

More Articles Like This

Exit mobile version