Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज के दिन इन कामों से करें परहेज, वरना प्रेम संबंधों में आएगी खटास

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Phulera Dooj 2024: फाल्‍गुन माह में होली से पहले फुलेरा दूज का त्‍योहार बड़े ही उत्‍साह के साथ मनाया जाता है. मथुरा में फुलेरा दूज के दिन से ही होली की शुरुआत हो जाती है. इस दिन श्री राधा कृष्‍ण की मूर्तियों और मंदिरों को खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है और राधा रानी और भगवान श्रीकृष्‍ण की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन रंगों के बजाय फूलों से होली खेली जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फुलेरा दूज हर साल फाल्‍गुन माह के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया तिथी को मनाई जाती है.

इस साल यह त्‍योहार 12 मार्च को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, फुलेरा दूज के दिन कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन वर्जित कार्यों को करने से इंसान को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आपके प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं फुलेरा दूज पर किन कार्यों को करना वर्जित है.

भूलकर भी न करें ये काम

  • फुलेरा दूज के दिन धूम्रपान, शराब और मांसाहार चीजों का सेवन करने से बचें.
  • फुलेरा दूज पर राधे-कृष्ण की पूजा एक साथ करें. कहा जाता है कि श्री कृष्‍ण और राधा रानी की पूजा अलग-अलग करने से प्रेम संबंधों में दूरियां आने लगती हैं.
  • इस दिन भगवान श्रीकृष्‍ण और राधा रानी को अर्पित किया हुआ गुलाल किसी के पैरों में न लगे.
  • इस दिन किसी के बारे में मन में गलत विचार न लाएं और बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं का अपमान न करें.
  • फुलेरा दूज के दिन श्री राधा-कृष्ण के अलावा भगवान शिव और माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी पूजा अधूरी मानी जाती है.

फुलेरा दूज 2024 शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 11 मार्च को सुबह 10:44 बजेसे शुरू हो रही है और इसके अगले दिन यानि 12 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर तिथि का समापन होगा. ऐसे में फुलेरा दूज 12 मार्च को मनेगा.

ये भी पढ़ें :- Festival Calendar 2024: कब है होली, दशहरा और दिवाली, जानिए दिसंबर तक के व्रत-त्यौहार की पूरी लिस्ट

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This