Ram Mandir Ayodhya: सनातनियों के लंबे समय का इंतजार अब कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. कल यानी 22 जनवरी सोमवार के दिन अयोध्या में बने राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान देश के कई मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के साथ रामचरितमानस (Ramcharitmanas) का पाठ किया जाएगा. हिंदू धर्म में इस पाठ को बेहद शुभ और लाभकारी माना गया है.
शास्त्रों के अनुसार, रामचरितमानस का पाठ करने से भगवान राम की विशेष कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं. ऐसे में आप भी अपने घर पर ही प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामायण का पाठ कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चौपाइयों (Ramcharitmanas Chaupai) के बारे में बताने वाले हैं, जिनका जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya: क्या आपके भी घर आए हैं राम मंदिर से पीले चावल? जानिए इसका क्या करें
रामायण की इन चौपाइयों का करें जाप
गई बहारे गरीब नेवाजू।
सरल सबल साहिब रघुराजू।।
माना जाता है कि इस चौपाई का नियमित जाप करने से व्यक्ति की खोई हुई चीजें वापस मिल जाती हैं.
जे सकाम नर सुनहिं जे गवहिं।
सुख सम्पत्ति नानाविधि पावहिं
इस चौपाई का अर्थ है कि भगवान राम का जाप करने से मनुष्य को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस चौपाई को पढ़ने से जीवन की सारी बाधाएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. अगर कोई श्रद्धापूर्वक इसका जाप करता है तो उसे धनलाभ होता है.
कल विघ्न व्यापहि नहीं तेही।
राम सुकृपा बिलोकहिं जेही।।
इस चौपाई को लेकर ऐसी मान्यता है कि नियमित इसका जाप करने से व्यक्ति की सभी परेशानियों से निजात पाने की शक्ति प्राप्त होती है. अगर आप किसी बात को लेकर चिंतित हैं, तो इस चौपाई का जाप करें.
सुनहि विमुक्त बिरत अरू विबई।
लहहि भगति गति संपत्ति नई।।
इस चौपाई का रोजाना पाठ करने से जीवन में सकारात्मकता का वास होता है.
भव भेषज रघुनाथ जसु सुनहि जे नर अरू नारि।
तिन्ह कर सकल मनोरथ सिद्ध करहि त्रिसरारी।।
रामायण की ये चौपाई बेहद लाभकारी और शुभ मानी गई है. नियमित इसका जाप करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)