Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए हर साल इस तिथि को रामनवी (Ram Navami 2025) के रूप में मनाते हैं. भगवान राम के भक्त इस दिन विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं और रामजन्मोत्सव मनाते हैं.
ऐसी मान्यता है कि रामनवमी के दिन जो लोग भगवान राम की विधि विधान से पूजा करते हैं और कुछ खास मंत्रों का जाप करते हैं, उनके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. साथ ही भगवान राम की कृपा से उनके सभी काम पूरे हो जाते हैं. इस साल राम नवमी का पर्व आज यानी 06 अप्रैल को मनाई जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन कब है पूजा का शुभ मुहूर्त और इस किन मंत्रों के जाप से भगवान राम का आशीर्वाद मिलेगा.
शुभ मुहूर्त
राम नवमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 8 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक का है. वहीं, राम नवमी का मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11 बजकर 7 मिनट से लेकर से दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.
मंत्र
ॐ राम ॐ राम ॐ राम ह्रीं राम ह्रीं राम श्रीं राम श्रीं राम
रामनवमी के दिन भगवान राम के इस मंत्र का जाप करने से साधक को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है.
क्लीं राम क्लीं राम
भय आदि से मुक्ति पाने के लिए रामनवमी के अवसर पर श्री राम के इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए. इस मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें. इस मंत्र से बुरी शक्तियों का नाश होता है.
श्री रामचन्द्राय नमः
रामनवमी के मौके पर इस मंत्र का जाप करने से आपको करियर में लाभ मिल सकता है. साथ ही कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं.
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताय पतये नमः
रामनवमी के दिन भगवान राम के इस मंत्र का जाप करने से आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी और पति-पत्नी के बीच कभी किसी प्रकार का विवाद नहीं होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)