Ram Mandir Pran Pratishtha: आज के दिन का राम भक्तों को 500 सालों से इंतजार था. इस इंतजार पर आज विराम लगा. आज रामलला अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में विराजमान हो गए. देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के राम भक्तों की आंखों में खुशी के आंसू हैं. पूरा देश भगवा रंग में रंगा है. तय समय के अनुसार मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके साक्षी पीएम मोदी के साथ देश के 140 करोड़ देशवासी बने. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी की गई.
#WATCH | PM Narendra Modi unveils the Ram Lalla idol at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya
#RamMandirAyodhya pic.twitter.com/D4OJ5bPuNw
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या की तारीफ शब्दों से नहीं की जा सकती है. अवधपुरी समेत पूरे देश में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहिक है. हर कोई रघनुंदन का अनिंदन कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने.
PM Narendra Modi unveils the Ram Lalla idol at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya
#RamMandirAyodhya pic.twitter.com/qaunSkpyg1
— ANI (@ANI) January 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव वीडियो शेयर करते हुए X पर पोस्ट किया, “अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!”
अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम! https://t.co/GAuJXuB63A
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
बता दें कि आज अवधपुर ठीक वैसे ही जगमग है, जैसे प्रभु राम के 14 वर्ष के वनवास से लौटने के बाद राज्याभिषेक पर अयोध्या जगमग थी. हर कोई भगवान राम के अयोध्या पुनः वापस आने पर भावुक है. हर कोई अपने-अपने श्रद्धा भाव से रामलला का स्वागत कर रहा है. आज राम नगरी अयोध्या को देख ऐसा लग रहा है. मानो तेत्रायुग आ गया है.