Kitchen Vastu Tips: रसोई को घर का केंद्र माना जाता हैं, जिससे घर की खुशियां जुड़ी होती हैं, जी हां, भोजन बनाने के अलावा रसोई का वास्तु में भी बड़ा नाता बताया गया हैं. वास्तु में रसोई से जुड़े कई नियमों की जानकारी दी गई हैं, जिनकी मदद से घर में सकारात्मकता का संचार होता हैं. आज के इस लेख में हम आपको रसोई में रखे कुछ छोटे-छोटे मसालों के बारे में बताएंगे, जो आपकी किस्मत को चमकाने का काम करेंगे. अगर आपको अपने जीवन में सौभाग्य बनाए रखना है, तो यहां दिए गए कुछ मसालो हैं, जिन्हें आप अपने दैनिक जीवन में शामिल कर सकते हैं. चलिए बिना देर किए जानते है…
हल्दी
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, हल्दी हर पर्वो के लिए शुद्ध मानी गई है. इसका इस्तेेमाल रसोई हो या कोई तीज त्योहार, हर जगह किया जाता है. कहा जाता है कि हल्दी के इस्तेरमाल से आपके जीवन की सभी रुकावटें, नकारात्मकएं दूर होती है. हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से माना जाता है, जिसके स्वामी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी हैं. हल्दीस में बुरी नजर को दूर करने की भी शक्ति है. इसके अलावा प्रतिदिन खाने में या नहाने के पानी में हल्दी का इस्तेकमाल करना या किसी महत्वपूर्ण कार्य पर जाने से पहले टीका लगाना आपके जीवन में सौभाग्य ला सकता है.
लौंग
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, लौंग को बेहद पवित्र माना गया है. इसका इस्तेामाल अक्सर धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है. मान्येता है कि लौंग बुरी नजर के प्रभाव को भी दूर करती है. ज्योतिषों का मानना है कि लौंग की कुछ फलियां अपने पर्स में रखने या पूजा के स्थान में रखने से आपके घर में सदैव सौभाग्य बना रहता है. यही कारण है कि इसका उपयोग रसोई के लिए भी शुभ माना गया है.
दालचीनी
रसोई में दालचीनी का उपयोग करना काफी शुभ माना जाता है. मान्याता है कि इस मसाले में उच्च कंपन होती है, जो जीवन में धन, प्रचुरता और समृद्धि को लाने में मदद करती है. ज्योतिष विशेषज्ञ भी बताते हैं कि अपने घर की तिजोरी या पर्स में अगर दालचीनी की छड़ी रखी जाए, तो यह आपके जीवन को सुख-समृद्धि से भर सकती है.
इलायची
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इलायची का सीधा संबंध माता लक्ष्मी से है. ऐसे में इसका इस्तेिमाल आपके लिए बेहद फलदायी हो सकता है. ज्योतिषों का कहना है कि इस मसाले को चबाने से आप अपने जीवन की स्थिति में सुधार कर सकते हैं और सकारात्मकता का संचार अपने जीवन में कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: Kuber Puja Upay: कुबेर की पूजा से करें नए साल 2024 की शुरुआत, मिलेगी अपूत धन संपत्ति!