Mahashivratri 2024: कालसर्प दोष से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें यह उपाय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Mahashivratri 2024: हिन्‍दू धर्म में हर साल फाल्‍गुन माह के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरा‍त्रि बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह दिन शिवभक्‍तों के लिए बेहद खास होता है. इस साल यह त्‍योहार 8 मार्च दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. इस दिन को भगवान शिव से जुड़े व्रतों में सबसे अहम माना जाता है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि यह दिन इतना ज्यादा शुभ होता है कि अगर इस दिन कोई उपाय किया जाए, तो उसका असर तुंरत दिखता है. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है, उन्हें महाशिवरात्रि के दिन यहां दिए गए उपाय को जरूर करना चाहिए.

कालसर्प दोष से निवारण के लिए करें ये उपाय

अगर आप कालसर्प दोष से परेशान हैं, तो आपको महाशिवरात्रि के दिन अपनी क्षमता के मुताबिक, चांदी या तांबे के नाग नागिन के जोड़े को किसी मंदिर या फिर बहते हुए जल में प्रवाह कर दें. ऐसा करने आपको कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही जीवन की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है. लेकिन, इस उपाय को करने से पहले सुबह स्नान जरूर करें. स्नान के पानी में काले तिल जरूर मिलाएं. इसके बाद विधि अनुसार शिव पूजन करें और फिर उस नाग नागिन के जोड़े को भगवान शिव को चढ़ाएं और भगवान भोलेनाथ से अपने दोष निवारण के लिए भावपूर्ण प्रार्थना करें. इससे आपको राहत मिलेगी.

नाग देव पूजन मंत्र

ॐ नागदेवताय नम:
ॐ नवकुलाय विद्यमहे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात.

कालसर्प दोष निवारण मंत्र

ॐ क्रौं नमो अस्तु सर्पेभ्यो कालसर्प शांति कुरु कुरु स्वाहा || सर्प मंत्र ||
ॐ नमोस्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथिवीमनु ये अन्तरिक्षे ये दिवि तेभ्यः सर्पेभ्यो नम:
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़े: Right Direction of Matka: घर की इस दिशा में रखें पानी से भरा मिट्टी का मटका, घर में हमेशा बनी रहेगी खुशहाली
Latest News

UP News: ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो मासूमों सहित तीन की मौत, महिला गंभीर

UP News: यूपी के सीतापुर में सड़क दुर्घटना हुई है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया....

More Articles Like This