सूर्य बन कर आपके जीवन को विकास की ओर ले जाते हैं सद्गुरु: दिव्य मोरारी बापू 

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, आज हमारा आपका महत्वपूर्ण कार्य है एकता का। अतः हमारे परिवार, समाज सबमें एकता होनी चाहिए, जिससे राष्ट्र सशक्त हो सके। इतना निश्चित है कि जैसे-जैसे देश में समाज सुधार का वातावरण बनता जायेगा, वैसे-वैसे देश एकता के बंधन से कस्ता जायेगा।
हम सबको ध्यान रखना है कि हमें गढ़ना है, तोड़ना नहीं, टूटे को जोड़ना है। भेदभाव की जयमाला से हम पार नहीं उतर सकते। मनुष्य एक है, चाहे वह ब्राह्मण हो या चांडाल, धनी हो या गरीब, हिंदू हो या अन्य कोई। उसके सुख-दुःख को समझना, उसे मनुष्यता के पवित्र आसन पर बैठना ही हमारा कर्तव्य रूप धर्म है।
व्यक्ति को गुरु मानने की भूल न करें और गुरु को व्यक्ति माने का अपराध न करें।सद्गुरु सूर्य बन के आपके जीवन को विकास की ओर ले जाते हैं। और चन्द्र बनकर पोषण करते हैं, और इतना पोषण देते हैं कि- आप पुष्ट बनकर दूसरों का भी पोषण कर सको।
सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).

ये भी पढ़ें :- साल 2025 तक 55 प्रतिशत पहुंच सकती है इंडियन ग्रेजुएट्स की वैश्विक रोजगार योग्यता: रिपोर्ट

Latest News

Petrol Diesel Price: 03 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 03 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This