Sakat Chauth 2024: माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ के नाम से जाना जाता है. कई जगहों पर इसे संकष्टी चतुर्थी वक्रतुंडी चतुर्थी, तिलकुट चौथ भी कहते हैं. साल 2024 में सकट चौथ (Sakat Chauth) व्रत 29 जनवरी दिन सोमवार को रखा जाएगा. भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय हैं. भगवान गणेश को संकटहर्ता, विघ्नहर्ता भी कहते हैं. मान्यता है कि भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा-अराधना करने से सभी संकट दूर होते हैं. संकट चौथ के दिन कई ऐसे उपाय हैं जो करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और सभी प्रकार के दुखों का नाश भी करते हैं. तो आइए सकट चौथ के दिन क्या उपाय करना चाहिए.
सकट चौथ (Sakat Chauth) के दिन जरूर करें ये आसान उपाय…
- इस दिन आप भगवान गणेश के सामने इलायची और सुपारी रखें और इसकी पूजा करें. इससे आपके जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी.
- सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा में तिल, तिलकुट या सफेद दूर्वा जरूरी रूप से चढ़ाएं.
- संतान की दीर्घायु के लिए सकट चौथ के दिन चंद्रोदय के समय जल में दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए.
- सकट चौथ के दिन चंद्रोदय से कुछ समय पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा कर 108 बार गणेश बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे जीवन में आने वाले सभी संकट समाप्त हो जाएंगे.
सकट चौथ (Sakat Chauth) का शुभ मुहूर्त
संकटी चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 29 जनवरी को सुबह 6:10 बजे से
चतुर्थी समापन तिथि- 30 जनवरी को सुबह 8:54 बजे तक
चंद्रोदय का समय- रात 9:10 बजे
ये भी पढ़ें :-
- 29 January 2024 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
- Mangal Gochar 2024: मंगल का मकर राशि में गोचर, इन राशि वालों को मिलेगा पद-पैसा और नई नौकरी
- Zodiac Nature: इन 4 राशियों के जातक होते हैं बहुत खर्चीले, पानी की तरह बहाते हैं पैसा